Rajasthan: Short Circuit से लगी आग, आइसक्रीम पार्लर और रुई का गोदाम जलकर खाक, लगा लाखों का चुना

जैसलमेर के शिव रोड के पास स्थित कुमकुम सोफ्टी कॉर्नर में करीब सुबह 7 बजे आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियों को करीब 2 घंटे का समय लग गया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि आइसक्रीम पार्लर में रखे 10 के करीब डी-फ्रीज, फर्नीचर, मशीनरी और रुई के गोदाम में रखे रजाई और गद्दे आदि जलकर राख हो गए।

author-479258775

Updated Sep 19, 2023 | 05:23 PM IST

Rajasthan: शॉर्ट सर्किट से लगी आग, आइसक्रीम पार्लर और रुई का गोदाम जलकर खाक, लगा लाखों का चुना (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Rajasthan: शॉर्ट सर्किट से लगी आग, आइसक्रीम पार्लर और रुई का गोदाम जलकर खाक, लगा लाखों का चुना (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Jaisalmer Short Circuit: जैसलमेर के शिव रोड के पास स्थित एक आइसक्रीम पार्लर और रुई के गोदाम में आग लग गई। आग लगने से आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि आइसक्रीम पार्लर (Ice Cream Parlor) में रखे 10 के करीब डी-फ्रीज, फर्नीचर, मशीनरी और रुई के गोदाम में रखे रजाई और गद्दे आदि जलकर राख हो गए। इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलने पर तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

शॉर्ट सर्किट से लगा आग

बताया जा रहा है कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियों को करीब 2 घंटे का समय लग गया। आग लगने की सूचना कोतवाली पुलिस को भी दी गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। हालांकि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) बताया जा रहा है। दरअसल, नगर परिषद फायर ब्रिगेड के फायरमैन भेरुदान ने बताया कि कुमकुम सोफ्टी कॉर्नर में करीब सुबह 7 बजे आग लग गई। इस सोफ्टी कॉर्नर का मालिक पास में ही रहता था। आग की लपटें देखकर इसके मालिक ने फौरन फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी।

रुई की वजह से फैली थी आग की लपटें

फायर ब्रिगेड टीम के साथ मौके पर पहुंच कर आग बुझाने की गति को तेज कर दिया। वहीं, भेरुदान ने बताया कि आग आइसक्रीम पार्लर में रखे डी-फ्रीज में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी। हालांकि आइसक्रीम पार्लर के साथ ही अंदर रुई का गोदाम भी बना हुआ था। इसमें रजाई और गद्दे रखे हुए थे। रुई की वजह से आग की लपटें और फैल गई।
जिसकी वजह से आग पर काबू पाने में दमकल की गाड़ियों को करीब 2 घंटे का समय लग गया। वहीं, बताया जा रहा है कि आग लगने की वजह से दुकानदार को लाखों का नुकसान हुआ हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited