Rajasthan: Short Circuit से लगी आग, आइसक्रीम पार्लर और रुई का गोदाम जलकर खाक, लगा लाखों का चुना
जैसलमेर के शिव रोड के पास स्थित कुमकुम सोफ्टी कॉर्नर में करीब सुबह 7 बजे आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियों को करीब 2 घंटे का समय लग गया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि आइसक्रीम पार्लर में रखे 10 के करीब डी-फ्रीज, फर्नीचर, मशीनरी और रुई के गोदाम में रखे रजाई और गद्दे आदि जलकर राख हो गए।
Rajasthan: शॉर्ट सर्किट से लगी आग, आइसक्रीम पार्लर और रुई का गोदाम जलकर खाक, लगा लाखों का चुना (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Jaisalmer Short Circuit: जैसलमेर के शिव रोड के पास स्थित एक आइसक्रीम पार्लर और रुई के गोदाम में आग लग गई। आग लगने से आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि आइसक्रीम पार्लर (Ice Cream Parlor) में रखे 10 के करीब डी-फ्रीज, फर्नीचर, मशीनरी और रुई के गोदाम में रखे रजाई और गद्दे आदि जलकर राख हो गए। इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलने पर तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
शॉर्ट सर्किट से लगा आग
बताया जा रहा है कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियों को करीब 2 घंटे का समय लग गया। आग लगने की सूचना कोतवाली पुलिस को भी दी गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। हालांकि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) बताया जा रहा है। दरअसल, नगर परिषद फायर ब्रिगेड के फायरमैन भेरुदान ने बताया कि कुमकुम सोफ्टी कॉर्नर में करीब सुबह 7 बजे आग लग गई। इस सोफ्टी कॉर्नर का मालिक पास में ही रहता था। आग की लपटें देखकर इसके मालिक ने फौरन फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी।
रुई की वजह से फैली थी आग की लपटें
फायर ब्रिगेड टीम के साथ मौके पर पहुंच कर आग बुझाने की गति को तेज कर दिया। वहीं, भेरुदान ने बताया कि आग आइसक्रीम पार्लर में रखे डी-फ्रीज में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी। हालांकि आइसक्रीम पार्लर के साथ ही अंदर रुई का गोदाम भी बना हुआ था। इसमें रजाई और गद्दे रखे हुए थे। रुई की वजह से आग की लपटें और फैल गई।
जिसकी वजह से आग पर काबू पाने में दमकल की गाड़ियों को करीब 2 घंटे का समय लग गया। वहीं, बताया जा रहा है कि आग लगने की वजह से दुकानदार को लाखों का नुकसान हुआ हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
उत्तराखंड: शुभंकर की भव्य लॉन्चिंग, योग और मलखंभ भी राष्ट्रीय खेल का हिस्सा
Sambhal Temple: संभल में 46 वर्ष बाद खुले मंदिर और कूप की होगी कार्बन डेटिंग, आज से शुरू हो गई पूजा
आज का मौसम, 15 December 2024 IMD Winter Weather Forecast: तमिलनाडु-केरल में थमने लगा बारिश का दौर, उत्तर भारत में कोल्ड वेव का कहर, जानें आज मौसम के मिजाज
बिहार में अपराधियों की आएगी शामत, संपत्ति जब्त करने के लिए बन रही लिस्ट
MP के ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चार की मौत: 15 घायल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited