Dwarka Expressway: जानें कब से शुरू होने जा रहा द्वारका एक्‍सप्रेसवे, कई मामलों में है बेहद खास

Dwarka Expressway: राजधानी दिल्ली और गुरुग्राम समेत कई राज्‍यों के बीच कनेक्टिविटी सुधारने के लिए बन रहे द्वारका एक्‍सप्रेसवे का निर्माण कार्यकरीब 80 फीसदी पूरा हो चुका है। इस एक्‍सप्रेसवे के 19 किमी हिस्‍से को मार्च माह से खोला जा सकता है, बा‍की का हिस्‍सा जून में शुरू होगा। जिसके बाद दिल्‍ली से जाना बेहद आसान हो जाएगा।

Dwarka Expressway

द्वारका एक्‍सप्रेसवे

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • द्वारका एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 29 किलोमीटर
  • एक्‍सप्रेसवे का 80 फीसदी कार्य पूरा, एक हिससा मार्च से शुरू
  • इस एक्‍सप्रेसवे से सुधरेगी दिल्‍ली से गुरुग्राम के बीच कनेक्टिविटी

Dwarka Expressway: दिल्ली को गुरुग्राम से जोड़ने वाला द्वारका एक्सप्रेसवे बेहद खास होने वाला है। आठ लेन वाले इस एक्‍सप्रेसवे पर वाहन चालकों को कई ऐसी विशेष सुविधाएं मिलेंगी, जो अभी तक दूसरे एक्‍सप्रेसवे पर नहीं मिलती। यह दिल्‍ली के साथ देश का पहला एलिवेडिट अर्बन एक्‍सप्रेसवे होगा। इस एक्सप्रेसवे पर फ्लाईओवर के ऊपर फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है। इसके अलावा देश की सबसे लंबी अर्बन टनल भी इस एक्‍सप्रेसवे पर बन रही है। एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य करीब 80 फीसदी पूरा हो चुका, इसके कुछ हिस्‍सों पर वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो गई है। हालांकि 29 किलोमीटर लंबे इस एक्‍सप्रेसवे को पूरी तरह जून में खोला जाएगा। जिसके बाद दिल्‍ली से गुरुग्राम की तरफ आने-जाने वाले वाहन चालक बगैर जाम में फंसे सफर कर सकेंगे।

द्वारका एक्सप्रेस वे हरियाण, राजस्‍थान, पंजाब और हिमाचल को राजधानी दिल्‍ली के पश्चिमी हिस्से के साथ डायरेक्‍ट कनेक्टिविटी देगा। इन राज्‍यों से आने वाले वाहन चालक बगैर जाम में फंसे सीधे आईजीआई एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे। इसके अलावा सोहना रोड, गोल्फ कोर्स रोड और गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर भी ट्रैफिक दबाव कम होगा। 29 किलोमीटर लंबे द्वारका एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य दिल्ली से लेकर गुरुग्राम के खेड़की दोला तक 4 फेज में किया जा रहा है। इसका 18.9 किलोमीटर हिस्सा हरियाणा में और 10.1 किलोमीटर का हिस्‍सा दिल्ली में आएगा। यह एक्सप्रेस वे शिव मूर्ति के पास एनएच-8 से शुरू होगा और द्वारका सेक्टर-21 से होते हुए गुरुग्राम के खेड़की दोला टोल प्लाजा तक समाप्‍त होगा। इस एक्‍सप्रेसवे को एक टनल के माध्‍यम से दिल्‍ली एयरपोर्ट से जोड़ा जाएगा।

हरियाणा का 19 किमी हिस्‍सा मार्च में हो सकता शुरू केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हालही में ट्वीट कर इस एक्‍सप्रेसवे के बारे में अहम जानकारी दी है। उन्‍होंने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है। यहां बन रहा द्वारका एक्सप्रेसवे भारत का पहला और एडवांस अर्बन एक्सप्रेसवे होगा। इस पर 4 मल्टी लेवल इंटरचेंज (टनल/अंडरपास, एलिवेटेड फ्लाईओवर और फ्लाईओवर के ऊपर फ्लाईओवर) बनाए जा रहे हैं। सबसे खास बात यह है कि, यह ऐसा पहला एक्सप्रेस-वे है, जिसे बनाने में 2 लाख मीट्रिक टन स्टील का इस्तेमाल किया जा रहा है। एक्‍सप्रेसवे के निर्माण से जुड़ी एनएचएआई अधिकारियों के अनुसार हरियाणा में आने वाला एक्‍सप्रेसवे का 19 किमी का खंड लगभग तैयार हो चुका है, इसे मार्च माह में खोला जा सकता है। वहीं दिल्‍ली में आने वाला करीब 10 किमी हिस्‍से को जून माह तक शुरू कर दिया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited