Up News: विदेशी महिला का पति चिल्लाता रहा-'कॉल द कॉल द एंबुलेंस', किसी ने नहीं की मदद, महिला की हो गई मौत
Foreign Woman Died In Fatehpur Sikri: महिला पर्यटक का पति रोते बिलखते मदद की गुहार लगाता रहा। 'कॉल द कॉल द एंबुलेंस' चिल्लाता रहा, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। जानकारी मिलने पर सुरक्षाकर्मी ने 108 पर कॉल किया । लेकिन एंबुलेंस को फोन करने के बाद आने में करीब एक घंटे का समय लग गया। अस्पताल पहुंचते ही महिला की मौत हो गई।
Up News: विदेशी महिला का पति चिल्लाता रहा-'कॉल द कॉल द एंबुलेंस', किसी ने नहीं की मदद, महिला की हो गई मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर - Pixabay)
Foreign Woman Died In Fatehpur Sikr: आगरा के फतेहपुर सीकरी में घुमने आए एक विदेशी महिला पर्यटक की रेलिंग टूटने से मौत हो गई। दरअसल, विदेशी महिला की मौत का जिम्मेदार यूपी की सिस्टम व्यवस्था को बताया जा रहा है। आरोप है कि महिला पर्यटक के पति रोते बिलखते मदद की गुहार लगाता रहा, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। विदेशी महिला का पति 'कॉल द कॉल द एंबुलेंस' चिल्लाता रहा लेकिन एंबुलेंस आने में करीब एक घंटे का समय लग गया। जिससे अस्पताल पहुंचने में देरी हो गई। और महिला की मौत हो गई।
रेलिंग टुटकर गिरने से हुई मौत
संबंधित खबरें
दरअसल, फ्रांस का 20 सदस्यीय दल गुरुवार को जयपुर से फतेहपुर सीकरी स्मारक पहुंचा था। यहां पर दीवाने खास पर फोटोग्राफी करते समय रेलिंग के टूटने से महिला पर्यटक एस्मा करीब 7 फुट नीचे पत्थर के फर्श पर गिर गई। महिला के सिर पर चोट लगने से वह बेहोश हो गई। महिला का पति 'कॉल द कॉल द एंबुलेंस' चिल्लाता रहा, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। वहीं, इसकी जानकारी सुरक्षाकर्मी को मिली तो उसने 108 पर कॉल कर एम्बुलेंस को बुलाया। लेकिन एंबुलेंस को फोन करने के बाद आने में करीब एक घंटे का समय लग गया।
1 घंटा पहले बच सकती थी महिला की जान
108 एम्बुलेंस पर्यटक को लेकर पहले एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंची थी, लेकिन वहां से उसे दूसरी एम्बुलेंस से रेनबो हॉस्पीटल ले जाया गया था। रेनबो हॉस्पीटल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि शुरुआत के एक घंटे में अगर महिला को इलाज मिल जाता तो उसकी जान बच सकती थी।
अखिलेश यादव ने किया ट्विट
वहीं, फ्रांसीसी महिला पर्यटक की मौत के बाद जांच टीम फतेहपुर सीकरी पहुंची। इन सब मामले को लेकर अखिलेश यादव ने यूपी सरकार से सवाल किया है। उन्होंने मृतक महिला को श्रद्धांजलि देते हुए ट्विट कर कहा कि 'इन खबरों से देश-प्रदेश की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तार-तार हो जाती है। प्रदेश सरकार कहां है?'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
कानपुर IIT छात्रा से ACP ने किया रेप, शादी की बात छिपाकर किया कांड; अब हुआ ये काम
मां विंध्यवासिनी धाम में लगेगा 76 किलो का चांदी का दरवाजा, बिहार से आए श्रद्धालु ने दिया दान
Mahila Samman Yojana: क्या है सीएम महिला सम्मान योजना? किसे मिलेंगे 1 हजार; ऐसे करें रजिस्ट्रेशन और उठाएं लाभ
केरल में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक ने 4 छात्राओं को ट्रक ने मारी टक्कर; सभी की मौत
Tamil Nadu में भारी बारिश, खोले गये बांध; कई जिलों में स्कूल बंद
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited