क्रूड ऑयल और डीजल पर सरकार का बड़ा फैसला, जानिए पेट्रोल-डीजल पर क्या पड़ा असर
Petrol and Diesel Price Today (आज का डीजल-पेट्रोल का रेट), 17 November 2022: भारत में पहली बार 1 जुलाई को अप्रत्याशित लाभ कर यानी विंडफॉल प्रॉफिट टैक्स लगाया गया था।
Petrol-Diesel Rate Today: क्रूड ऑयल और डीजल पर सरकार का बड़ा फैसला, पेट्रोल-डीजल पर ये पड़ा असर
Petrol-Diesel Rate Today, 17 November 2022: क्रूड ऑयल (Crude Oil) और डीजल (Diesel) पर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने डोमेस्टिक स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर अप्रत्याशित लाभ टैक्स यानी विंडफॉल प्रॉफिट टैक्स (Windfall Profit Tax) बढ़ा दिया है। इसके साथ ही डीजल के निर्यात पर टैक्स को घटाने का फैसला लिया गया है। सरकार 1 जुलाई से अब तक विंडफॉल प्रॉफिट टैक्स में नौ बार बदलाव कर चुकी है। इसके साथ ही भारत उन देशों में शामिल हो गया जो एनर्जी कंपनियों के सुपर सामान्य लाभ पर टैक्स लगाते हैं।
इस संदर्भ में जारी एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि 17 नवंबर से सरकार के स्वामित्व वाली ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) जैसी कंपनियों की ओर से उत्पादित क्रूड ऑयल पर टैक्स 9,500 रुपये प्रति टन से बढ़कर 10,200 रुपये प्रति टन हो गया है।
संबंधित खबरें
डीजल के निर्यात पर ये हुआ बदलाव
उल्लेखनीय है कि सरकार ने डीजल के निर्यात पर दर को 13 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 10.5 रुपये प्रति लीटर कर दिया है। मालूम हो कि डीजल पर लगने वाले शुल्क में 1.50 रुपये प्रति लीटर का रोड इंफ्रास्ट्रक्चर सेस भी शामिल है। बात अगर जेट ईंधन या एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की करें तो इसके निर्यात टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसकी दरों को पिछली समीक्षा में, यानी एक नवंबर को पांच रुपये प्रति लीटर निर्धारित किया गया था।
पेट्रोल डीजल की कीमत पर क्या पड़ा असर?
उल्लेखनीय है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज भी देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। क्रूड ऑयल की कीमत में उतार- चढ़ाव के बावजूद देश में ईंधन की कीमत नहीं बदली है। राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और एक लीटर डीजल की कीमत 89.62 रुपये में। मुंबई में इनका दाम क्रमश: 106.31 रुपये और 94.27 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में यह क्रमश: 102.63 रुपये और 94.24 रुपये में मिल रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली डिंपल की व्यापार में खा...और देखें
Hamps Bio IPO GMP: बंपर GMP, तेजी से भर रहा, 51 रु के प्राइस बैंड वाले इस IPO में 17 दिसंबर तक पैसा लगाने का मौका
IPO GMP: Mobikwik Vs Vishal Mega Mart Vs IKS Vs International Gemmological Vs Sai Life, किस IPO का GMP सबसे ज्यादा
MobiKwik IPO Allotment Date, Latest GMP: Mobikwik IPO का कब मिलेगा अलॉटमेंट, कैसे ऑनलाइन चेक करें स्टेटस
IEC 2024 में बोले सिंधिया, BSNL में बड़े तेजी से हो रही रिकवरी; जून 2025 तक लॉन्च करेंगे 5G
8th Pay Commission: सैलरी हर 5 साल में हो रिवाइज... जानें क्या-क्या मांग कर रहे कर्मचारी यूनियन, होगा लागू?
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited