ट्विटर से कितनी होती है इनकम, ब्लू टिक से कितनी बढ़ेगी मस्क की कमाई?
Twitter-Elon Musk: माइक्रोब्लॉगिग साइट ट्विटर अब पूरी तरह से टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क के कब्जे में आ चुका है। ब्लूमबर्ग के अनुसार एलन मस्क की कुल संपत्ति 195 अरब डॉलर है।
Twitter-Elon Musk: ब्लू टिक से कितनी बढ़ेगी एलन मस्क की कमाई?
- एलन मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा है।
- ट्विटर के बॉस बनते ही मस्क ने CEO समेत कई अधिकारियों को निकाला।
- मस्क ने कहा था कि एक कंटेंट मॉडरेशन काउंसिल बनेगा।
नई दिल्ली। माइक्रोब्लॉगिग साइट ट्विटर (Twitter) के नए बॉस बनने के बाद से ही दुनिया के सबसे रईस शख्स एलन मस्क (Elon Musk) सुर्खियों में है। कभी कर्मचारियों से 12 घंटे काम करवाने को लेकर मस्क की चर्चा हो रही है, तो कभी छंटनी की वजह से मस्क सुर्खियां बटोर रहे हैं। अब ट्विटर के ब्लू टिक (Twitter Blue Tick) के लिए उनके द्वारा लगाए जा रहे मंथली चार्ज की चर्चा हो रही है। जी हां, मस्क ने हाल ही में ट्वीट कर बताया था कि अब ब्लू टिक के लिए यूजर्स को हर महीने 8 डॉलर यानी करीब 660 रुपये देने होंगे।
इससे पहले कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि दुनिया के सबसे बड़े अरबपति नए ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन (Twitter Blue Tick Price) के लिए हर महीने 19.99 डॉलर यानी भारतीय करेंसी के हिसाब से 1,600 रुपये प्रति माह चार्ज कर सकते हैं। अब ब्लू टिक का कॉस्ट 8 डॉलर प्रति माह फाइनल हुआ है। जाहिर सी बात है कि इससे ट्विटर को रेवेन्यू भी मिलेगा।
कितनी बढ़ेगी मस्क की इनकम?
साल 2021 तक, ट्विटर पर 40 करोड़ से ज्यादा सक्रिय यूजर्स के साथ लगभग 4 लाख वेरिफाइड अकाउंट थे। अगर हम मान लें कि सभी वेरिफाइड ट्विटर यूजर्स पेड सर्विस के लिए साइन अप करेंगे, तो इससे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हर महीने 3.2 मिलियन डॉलर का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा। हालांकि, हाल ही में किए गए एक सर्वे से पता चला था कि 80 फीसदी से ज्यादा ट्विटर यूजर्स ने कहा है कि वे ब्लू टिक के लिए भुगतान नहीं करेंगे।
फिलहाल यह आकलन करना मुश्किल है कि ट्विटर का यह नवीनतम कदम कितना राजस्व जनरेटर करेगा। उल्लेखनीय है कि कंपनी को अप्रैल से जून की अवधि के दौरान 270 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ था, जब इसका रेवेन्यू 1 फीसदी कम होकर 1.18 अरब डॉलर हो गया था। मस्क टेस्ला समेत 6 कंपनियों के को फाउंडर हैं, जिसमें स्पेसएक्स (SpaceX) और बोरिंग कंपनी (Boring Company) शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली डिंपल की व्यापार में खा...और देखें
Anil Ambani: कर्ज में डूबी अनिल अंबानी की इस कंपनी पर आई बड़ी खबर, हिंदुजा ग्रुप से जुड़ा है मामला
Medicine Recall: अरबिंदो फार्मा, ग्लेनमार्क, जायडस ने अमेरिका से क्यों वापस मंगाई दवाईयां, क्या मिली गड़बड़ियां
Indian Tourism Sector: 10 साल में दोगुना होगा भारत का टूरिज्म सेक्टर, मिलेगा 6.3 करोड़ लोगों को रोजगार
Stock Market Holidays 2025: आ गई साल 2025 के लिए शेयर बाजार की छुट्टियों की लिस्ट, कुल 14 दिन नहीं होगा कारोबार, यहां देखें पूरी सूची
Upcoming IPO: अगले हफ्ते खुलेंगे 7 IPO, 33 रु का होगा सबसे सस्ता शेयर, पैसा रखें तैयार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited