दिल्ली में एक दिन में बिक गए 36.5 टन टमाटर, 70 रुपये किलो बेच रही सरकार

Tomato Price Hike: नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NCCF) के माध्यम से सरकार दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश और राजस्थान सहित कई राज्यों में छूट पर टमाटर बेच रही है।

Tomato Price Hike

टमाटर की कीमतें

Tomato Price Hike: टमाटर की कीमतें बढ़ने के बाद करीब एक महीने से केंद्र सरकार सस्ते टमाटर बेचने में लगी है। इसके लिए नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NCCF) के माध्यम से सरकार दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश और राजस्थान सहित कई राज्यों में छूट पर टमाटर बेच रही है।

इन राज्यों में टमाटर की बिक्री 70 रुपये प्रति किलोग्राम पर हो रही है। शुरुआत में इसने 90 रुपये प्रति किलोग्राम पर टमाटर बेचा था। एक रिपोर्ट के मुताबिक, NCCF ने शनिवार 12 अगस्त को केवल एक दिन के भीतर दिल्ली में 36.5 टन टमाटर की बिक्री की है। पूरे वीकेंड में NCCF ने करीब 60 टन टमाटर की बिक्री का लक्ष्य रखा है। इसमें 10 टन टमाटर नेपाल से आयात किए गए हैं।

अब तक NCCF ने दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 9,38,862 किलो टमाटर बेचे हैं। मिंट अखबार के मुताबिक, शनिवार को अकेले दिल्ली-NCR में 85 NCCF मोबाइल वैन तैनात की गई थी। जबकि नोएडा के 15 स्थानों के अलावा दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया गया। इसी तरह, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी इसी तरह के वैन लगाए गए, जिसका थोक बाजार कीमतों के साथ-साथ खुदरा कीमतों दोनों को स्थिर करने में सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।

नोडल एजेंसियों से सरकार बेचवा रही टमाटर

सरकार अपनी नोडल एजेंसियों NCCF और नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (NAFED) के माध्यम से 14 जुलाई से उत्तर भारतीय राज्यों में 70 से 90 प्रति किलो की दर पर टमाटर बेच रही है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि पिछले महीने सरकार के निरंतर हस्तक्षेप के कारण लगभग सभी स्थानों पर कीमतें लगातार गिर रही हैं।

NCCF ने दिल्ली/NCR में फ्री डिलिवरी शुल्क के साथ 70 रुपये प्रति किलोग्राम पर टमाटर की ऑनलाइन बिक्री के लिए ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) प्लेटफॉर्म के साथ साझेदारी की है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस वीकेंड में ऑनलाइन बिक्री भी दोगुनी हो जाएगी। आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र के किसानों से टमाटर खरीदा जा रहा है।

10 टन टमाटर उत्तर प्रदेश में बेचेगी NCCF

NCCF के एक शीर्ष अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि नेपाल से आयातित लगभग 10 टन टमाटर रास्ते में हैं और इस वीकेंड के दौरान उत्तर प्रदेश में इनकी बिक्री 70 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर की जाएगी। NCCF के प्रबंध निदेशक अनीस जोसफ चंद्रा ने पीटीआई को बताया कि यह आयात व्यापारियों द्वारा किया जा रहा है। लगभग 10 टन टमाटर पारगमन के रास्ते में हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited