यूपी कैसे बन गया भारत का ग्रोथ इंजन, बीते 7 साल में ऐसे बदल गई तस्वीर

Uttar Pradesh Development: भाजपा की डबल इंजन सरकार के दावे का असर उत्तर प्रदेश में दिख रहा है। पिछले सात वर्षों में बेहद पिछड़े राज्यों से बाहर निकालने की कोशिश सफल होती दिख रही है। इस दौरान योगी आदित्यनाथ सरकार की पूरी कोशिश लॉ एंड ऑर्डर से लेकर निवेश नीतियों में सुधार करके यूपी को देश का ग्रोथ इंजन बनाने की रही है।

Yogi Adityanath, UP Investment Policy, Development in Uttar Pradesh, UP India Growth Engine

सीएम योगी ने यूपी को बनाया भारत का ग्रोथ इंजन

Uttar Pradesh Development: पिछले सात वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म की रणनीति को अमल में लाने पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का फोकस रहा है। इस दौरान सरकार ने नीति-निर्माण, नियोजन और पारदर्शी क्रियान्वयन पर सर्वाधिक फोकस कर, राज्य की छवि बदलने की कोशिश की है। सबसे अहम कदम लॉ एंड ऑर्डर को मजबूत करते हुए अपराध को नियंत्रित करने पर रहा है। इसी तरह निवेशकों को आकर्षित करने के लिए नई पॉलिसी लागू की गई। साल 2018 में राज्य में 4.28 लाख करोड़ रुपए का निवेश हुआ। जो यूपी इंवेस्टर्स समिट 2023 में बढ़कर 40 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव तक पहुंच गया। इससे 34 लाख से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होने का भी राज्य सरकार ने दावा किया है। राज्य सरकार का दावा है कि इन कदमों से बिजनेस कल्चर का विस्तार हुआ। जिनसे रेड टेप कल्चर अब रेड कार्पेट कल्चर बन गया। यूपी में व्यापार, विकास और विश्वास का माहौल बना है। अब यूपी सरकार ने राज्य की इकोनॉमी को एक ट्रिलियन डॉलर बनाने का लक्ष्य तय किया है। इसके लिए क्या रणनीति बनाई गई है आइए जानते हैं...

परिवहन साधन

यूपी में 6 एक्सप्रेस-वे संचालित हैं जबकि 7 एक्सप्रेस-वे निर्माणाधीन है। देश में सबसे अधिक एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश में है। यहां चार अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट हैं। 10 एयरपोर्ट संचालित है, जबकि 11 बन रहे हैं। देश की पहली रैपिड रेल सेवा यूपी में ही शुरू हुई। यह मेरठ से दिल्ली तक चल रही है। यूपी के नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, कानपुर और आगरा में मेट्रो ट्रेन चल रही है और आगे भी इसका विस्तार किए जाने की प्लानिंग है। यूपी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में 6 नोड्स अलीगढ़ आगरा, लखनऊ, कानपुर, चित्रकूट एवं झांसी में बनाए जा रहे हैं। यूपी में देश का सबसे बड़ा सड़क नेटवर्क है। यहां 4 लाख किलोमीटर सड़क नेटवर्क है।

यूनिवर्सिटी और कॉलेज

यूपी में 67 यूनिवर्सिटी हैं। 5842 कॉलेज, 370 पॉलिटेक्निक कॉलेज और 3268 आईटीआई या आईटीसी कॉलेज हैं। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर के शिक्षण संस्थान हैं जैसे आईआईएम लखनऊ, आईआईटी कानपुर, आईआईटी बीएचयू वाराणसी, आईआईआईटी प्रयागराज, एनआईटी इलाहाबाद। देश में सबसे अधिक मेडिकल कॉलेज उत्तर प्रदेश में है। यहां 65 मेडिकल कॉलेज संचालित है जबकि 22 निर्माणाधीन है।

MSME और मैन्युफैक्चरिंग

सक्ष्म और लघु उद्योगों (MSME) के मामले में यूपी देश में प्रथम है। यहां 96 लाख MSME हैं। यूपी के ग्रेटर नोएडा में उत्तर भारत का पहला हाइपरस्केल डाटा सेंटर शुरू हुआ है। मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग के मामले में देश के कुल 65 प्रतिशत उत्पादन उत्तर प्रदेश में ही होता है।

कौशल विकास

यूपी कौशल विकास नीति लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना। 16.50 लाख युवाओं का कौशल विकास किया गया। उत्तर प्रदेश को एसोचैम ने बेस्ट स्टेट इन स्किल डेवलेपमेंट की गोल्ड मैडल ट्रॉफी दी है।

फूड बास्केट

उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा उपभोक्ता और श्रम बाजार है। यूपी को फूड बास्केट के रूप में पहचान मिली है क्योंकि यह प्रदेश दूध, गन्ना, चीनी, आलू, आंवला, और एथेनॉल उत्पादन में नंबर वन है।

जलमार्ग और फिल्म सिटी

उत्तर प्रदेश के नोएडा में 1000 एकड़ में अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी बनाया जा रहा है। यूपी में देश का पहला अंतर्देशीय जलमार्ग विकसित किया जा रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited