LPG होगी सस्ती, पीएम किसान की बढ़ेगी किस्त, चुनाव से पहले मिल सकती है ये सौगात
PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार अगले साल लोकसभा के चुनाव को देखते हुए कई अहम फैसले ले सकती है। मनीकंट्रोल वेबसाइट के मुताबिक तीसरी बार सत्ता हासिल करने और लोगों को लुभाने के लिए वह पीएम किसान सम्मान निधि में इजाफा कर सकती है।
सरकार पीएम किसान सम्मान निधि में इजाफा कर सकती है। वहीं सिलेंडर के दाम में भी कटौती कर सकती है।
PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार अगले साल लोकसभा के चुनाव को देखते हुए कई अहम फैसले ले सकती है। मनीकंट्रोल वेबसाइट के मुताबिक तीसरी बार सत्ता हासिल करने और लोगों को लुभाने के लिए वह पीएम किसान सम्मान निधि में इजाफा कर सकती है। वहीं सिलेंडर के दाम में भी कटौती कर सकती है।
इतना ही नहीं सरकार हर घर जल योजना को अब तेजी से पहुंचाएगी। 4 साल पहले केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई हर-घर जल योजना अब तक 67 फीसदी घरों तक पहुंच चुकी है। अब केंद्र सरकार साल 2024 तक इस योजना को 100 फीसदी पूरा करने का प्लान कर रही है। साल 2019 के चुनाव में पीएम मोदी पीएम किसान सम्मान निधि योजना किसानों को लुभाने में कामयाब रही थी। कुछ इसी तरह सरकार हर घर जल योजना पर ज्यादा फोकस करके ग्रामीण लोगों को लुभाने में लगी हुई है।
पीएम किसान सम्मान निधि की बढ़ सकती है किश्त
साल 2019 के चुनाव से पहले BJP बीजेपी ने किसानों की आय में दोगुनी वृद्धि करने का वादा किया था। किसानों की आर्थिक हालत सुधारने के लिए केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अभी किसानों को 2,000 रुपये की 3 किश्तों में 6 हजार रुपये सालाना दिए जाते हैं। इस साल किसान सम्मान निधि में बढ़ोतरी की जा सकती है। अब सम्मान निधि 6000 रुपये से बढ़ाकर 12,000 रुपये किया जा सकता है।
सिलेंडर की महंगाई से भी मिल सकती है राहत
केंद्र सरकार एक और कदम LPG सिलेंडर की कीमत कम करके लोगों को लुभाने की कोशिश कर सकती है। पिछले तीन साल में एलपीजी सिलेंडर की कीमत लगभग दोगुनी हो गई है। एलपीजी की कीमत ग्लोबल लेवल पर तय होती है। भारत घरेलू खपत के लिए 60 फीसदी एलपीजी आयात करता है। अक्सर चर्चा होती है कि LPG सिलेंडर के दाम बढ़ने से महिला मतदाता नाराज है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Vedanta Dividend News: वेदांता के चौथे डिविडेंड का खत्म होगा इंतजार, सोमवार को शेयर रहेगी नजर; जानें कब है रिकॉर्ड डेट
Anil Ambani: कर्ज में डूबी अनिल अंबानी की इस कंपनी पर आई बड़ी खबर, हिंदुजा ग्रुप से जुड़ा है मामला
Medicine Recall: अरबिंदो फार्मा, ग्लेनमार्क, जायडस ने अमेरिका से क्यों वापस मंगाई दवाईयां, क्या मिली गड़बड़ियां
Indian Tourism Sector: 10 साल में दोगुना होगा भारत का टूरिज्म सेक्टर, मिलेगा 6.3 करोड़ लोगों को रोजगार
Stock Market Holidays 2025: आ गई साल 2025 के लिए शेयर बाजार की छुट्टियों की लिस्ट, कुल 14 दिन नहीं होगा कारोबार, यहां देखें पूरी सूची
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited