Gold ETF में बढ़ी निवेशकों की दिलचस्पी, अगस्त में लगाए 1,028 करोड़ रुपये, बना 16 महीनों का रिकॉर्ड

Investment In Gold ETF: आंकड़ों के अनुसार, गोल्ड ईटीएफ में अगस्त में 1,028 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। इससे पहले जुलाई में इसमें 456 करोड़ रुपये का निवेश आया था। उससे पहले, गोल्ड ईटीएफ में लगातार तीन तिमाहियों की बिकवाली के बाद अप्रैल-जून की अवधि के दौरान 298 करोड़ रुपये का निवेश देखा गया था।

Investment In Gold ETF

गोल्ड ईटीएफ में अगस्त में आया 1028 करोड़ का निवेश

मुख्य बातें
  • गोल्ड ईटीएफ में आया 1028 करोड़ का निवेश
  • अगस्त में 16 महीनों में सबसे अधिक निवेश
  • जुलाई में 456 करोड़ रुपये का निवेश आया था

Investment In Gold ETF: अमेरिका में ब्याज दरों (US Interest Rate) में वृद्धि जारी रहने के बीच गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) या गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड में अगस्त में 1,028 करोड़ रुपये का निवेश आया है, जो बीते 16 महीनों में सबसे अधिक है। अमेरिका में ब्याज दर बढ़ने से आर्थिक वृद्धि की रफ्तार प्रभावित हुई है।

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के अनुसार, इसके साथ ही गोल्ड ईटीएफ कैटेगरी में सालाना आधार पर इनफ्लो 1,400 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। अगस्त में गोल्ड ईटीएफ में इनफ्लो के अलावा इसका संपत्ति आधार और निवेशक खातों (फोलियो) की संख्या में भी वृद्धि हुई है।

ये भी पढ़ें - अगर आपके पास हैं 10 लाख रु, तो बिना जोखिम लिए कहां करें निवेश, यहां है तगड़े फायदे की उम्मीद

जुलाई में कितना रहा था निवेश

आंकड़ों के अनुसार, गोल्ड ईटीएफ में अगस्त में 1,028 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। इससे पहले जुलाई में इसमें 456 करोड़ रुपये का निवेश आया था। उससे पहले, गोल्ड ईटीएफ में लगातार तीन तिमाहियों की बिकवाली के बाद अप्रैल-जून की अवधि के दौरान 298 करोड़ रुपये का निवेश देखा गया था।

पहली तिमाही में कितना आया निवेश

मार्च तिमाही में इस कैटेगरी से 1,243 करोड़ रुपये, दिसंबर तिमाही में 320 करोड़ रुपये और सितंबर तिमाही में 165 करोड़ रुपये की निकासी (बिकवाली) हुई थी। अप्रैल 2022 के बाद से अगस्त, 2023 में गोल्ड ईटीएफ में सबसे अधिक मासिक निवेश देखा गया। अप्रैल, 2022 में रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण इस कैटेगरी में 1,100 करोड़ रुपये का निवेश आया था।

क्या होता है गोल्ड ईटीएफ

गोल्ड ईटीएफ म्यूचुअल फंड ही है। गोल्ड ईटीएफ भी सोने के रेट के हिसाब से कम-ज्यादा होता है। गोल्ड ईटीएफ इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में होते हैं। आपको इसमें सोने की शुद्धता को लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं होती। फिजिकल गोल्ड के मुकाबले गोल्ड ईटीएफ को जल्दी और मौजूदा रेट पर बेचा जा सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited