हर भारतीय कमाएगा 14.9 लाख रुपए, 2047 तक ऐसा होगा विकसित भारत

India Per capita Income: देश आज आजादी की 77वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस मौके पर एक अच्छी रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें दावा है कि साल 2047 में जब देश अपनी आजादी की 100 वर्षगांठ मना रहा होगा तो भारत की प्रति व्यक्ति आय आज के मुकाबले 7.5 गुना बढ़ जाएगी।

India Per capita Income

भारत की प्रति व्यक्ति आय आज के मुकाबले 7.5 गुना बढ़ जाएगी

India Per capita Income: देश आज आजादी की 77वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस मौके पर एक अच्छी रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें दावा है कि साल 2047 में जब देश अपनी आजादी की 100 वर्षगांठ मना रहा होगा तो भारत की प्रति व्यक्ति आय आज के मुकाबले 7.5 गुना बढ़ जाएगी। SBI रिसर्च (SBI Research) के इकनॉमिस्ट्स की एक स्टडी के मुताबिक तब देश में सालाना प्रति व्यक्ति आय 14.9 लाख रुपये (12,400 डॉलर) हो जाएगी। सरकार ने 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने का लक्ष्य रखा है।

2047 तक देश में बढ़ जाएगी टैक्सपेयर्स की संख्या

एसबीआई की स्टडी में दावा किया गया है कि 2047 में टैक्स फाइल करने वालों की औसत इनकम 49.9 लाख रुपये पहुंच जाएगी जो पिछले फाइनेंशियल ईयर 2022 में 13 लाख रुपये थी। इसके साथ ही भारत लोअर इनकम ग्रुप से अपर-इनकम ग्रुप इकॉनमी बन जाएगा। इसमें कहा गया है कि जीएसटी और उद्यम पोर्टल से इनकम टैक्स रिटर्न की संख्या बढ़ी है। फाइनेंशियल ईयर 2023 में आईटीआर भरने वालों की संख्या बढ़कर 8.5 करोड़ हो गई जो फाइनेंशियल ईयर 2013 में 21 लाख थी। फाइनेंशियल ईयर 2047 तक देश में टैक्सपेयर्स की संख्या 48.2 करोड़ पहुंचने का अनुमान है।

टैक्स रिटर्न न भरने वालों होंगे कम

स्टडी में कहा गया है कि 2047 तक जीरो टैक्स रिटर्न भरने वाले लोगों की संख्या में 25 फीसदी की कमी आएगी। फाइनेंशियल ईयर 2011 से 2022 तक 13.6% लोग पांच लाख रुपये से अधिक इनकम ग्रुप में शामिल हुए हैं। इनमें 8.1 फीसदी पांच से 10 लाख रुपये इनकम वाले ग्रुप में शामिल हुए हैं जबकि 3.8 फीसदी लोग 10 से 20 लाख रुपये वाले ब्रेकेट में पहुंच गए हैं। स्टडी के मुताबिक जीरो टैक्स वाले टैक्सपेयर्स की संख्या में कमी आई है। फाइनेंशियल ईयर 2022 में आधे रिटर्न पांच राज्यों महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल से भरे गए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited