क्रिप्टो एक्सचेंज Binance ने रूस से निकलने का किया ऐलान, सिर्फ एक दिन पुरानी कंपनी को बेचा पूरा कारोबार

Binance Exits Russia: क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज बाइनेंस (Binance) ने रूस से निकलने की तैयारी कर ली है। इसने अपना रूसी बिजनेस बेचने के लिए एग्रीमेंट कर लिया है। कंपनी ने अपने पूरे रूसी कारोबार को कॉमएक्स (CommEX) को बेचने के लिए एक समझौता किया है।

Binance Exits Russia

बायनेंस ने बेचा रूसी कारोबार

मुख्य बातें
  • बायनेंस ने बेचा रूसी कारोबार
  • एक दिन पुरानी कंपनी को बेचा कारोबार
  • 100 से अधिक देशों में है मौजूद

Binance Exits Russia: क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज बाइनेंस (Binance) ने रूस से निकलने की तैयारी कर ली है। इसने अपना रूसी बिजनेस बेचने के लिए एग्रीमेंट कर लिया है। कंपनी ने अपने पूरे रूसी कारोबार को कॉमएक्स (CommEX) को बेचने के लिए एक समझौता किया है।

मौजूदा रूसी यूजर्स के लिए एक सिम्पल प्रॉसेस सुनिश्चित करने के लिए, ऑफ-बोर्डिंग प्रॉसेस में एक वर्ष तक का समय लगेगा। इस बीच रूसी यूजर्स की सभी एसेट्स सेफ और सिक्योरली रहेंगी।

ये भी पढ़ें - Stock Market से कमाना चाहते हैं पैसा, तो जानें कहां लगता है सबसे कम चार्ज

क्या है CommEX

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि CommEX भी एक क्रिप्टो एक्सचेंज ही है, जिसे 26 सितंबर को ही लॉन्च किया गया है। पीआरन्यूजवायर की एक रिपोर्ट के अनुसार बाइनेंस के चीफ कम्प्लायंस ऑफिस नूह पर्लमैन के मुताबिक हमें भविष्य की ओर देखने पर लगता है कि रूस में कारोबार करना बाइनेंस की कम्प्लायंस स्ट्रेटेजी के अनुकूल नहीं है।

100 से अधिक देशों में कारोबार

बायनेंस दुनिया भर में वेब3 इंडस्ट्री की लॉन्ग टर्म ग्रोथ को लेकर आश्वस्त है और ये अपनी एनर्जी उन 100 से अधिक देशों पर केंद्रित करेगी जहां ये ऑपरेट कर रही है। वहीं अगले कुछ महीनों में, बाइनेंस रूस में सभी एक्सचेंज सर्विसेज और बिजनेस लाइनों को बंद कर देगी। इस दौरान स्मूथ यूजर एक्सपीरियंस के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

क्या है बाइनेंस

बाइनेंस कई फाइनेंशियल प्रोडक्ट के साथ दुनिया का प्रमुख ब्लॉकचेन इकोसिस्टम और क्रिप्टोकरेंसी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर है, जिसमें वॉल्यूम के हिसाब से सबसे बड़ा डिजिटल एसेट एक्सचेंज शामिल है। इसके दुनिया भर में 15 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited