Stock Market से कमाना चाहते हैं पैसा, तो जानें कहां लगता है सबसे कम चार्ज
Demat Account Charges: जेरोधा व्यक्तिगत, एचयूएफ और साझेदारी फर्मों से अकाउंट मेंटेनेंस चार्जेस (एएमसी) के रूप में सालाना 300 रुपये प्लस जीएसटी लेती है। इसकी वेबसाइट के अनुसार, यह इक्विटी ट्रेडिंग और डीमैट खाते के लिए ऑनलाइन खाता खोलने का शुल्क 200 रुपये लेता है।
हर प्लेटफॉर्म पर डीमैट खाते के लिए शुल्क लगते हैं
- शेयर ट्रेडिंग के लिए डीमैट खाता जरूरी
- अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग हैं चार्ज
- कुछ प्लेटफॉर्म पर खाता खोलने के भी हैं चार्ज
Demat Account Charges: यदि आप शेयर बाजार (Stock Market) में निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए एक डीमैट खाता (Demat Account) होना चाहिए। ये डीमैट खाता आप किसी स्टॉक ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म पर खोल सकते है। इनमें जेरोधा, एंजल वन, आईसीआईसीआई डायरेक्ट, एसबीआई सिक्योरिटीज, एचडीएफसी सिक्योरिटीज और ग्रो शामिल हैं। हर प्लेटफॉर्म पर अकाउंट से लेकर ट्रेडिंग तक के अलग-अलग चार्ज है। आगे जानिए सभी के चार्ज के बारे में।
संबंधित खबरें
जेरोधा (Zerodha)
जेरोधा व्यक्तिगत, एचयूएफ और साझेदारी फर्मों से अकाउंट मेंटेनेंस चार्जेस (एएमसी) के रूप में सालाना 300 रुपये प्लस जीएसटी लेती है। इसकी वेबसाइट के अनुसार, यह इक्विटी ट्रेडिंग और डीमैट खाते के लिए ऑनलाइन खाता खोलने का शुल्क 200 रुपये लेता है।
एंजल वन (Angle One)
एंजल वन नॉन-बीएसडीए (Non-Basic Service Demat Account) ग्राहकों के लिए प्रति माह 20 रुपये + टैक्स लेती है। एंजल वन पर खाता खोलने का शुल्क 'शून्य' है। एंजल वन आपके खाते में फ्री में इक्विटी डिलीवरी करेगी।
ब्रोकरेज शुल्क की बात करें तो एंजेल वन इक्विटी डिलीवरी ट्रेडों के लिए शून्य और इक्विटी इंट्राडे ट्रेड, करेंसी, कमोडिटी फ्यूचर्स ट्रेड और इक्विटी, करेंसी, कमोडिटी ऑप्शन ट्रेड के लिए हर ऑर्डर पर 20 रुपये या 0.25% (जो भी कम हो) शुल्क लेता है।
अपस्टॉक्स (Upstox)
अपस्टॉक्स वार्षिक मेंटेनेंस चार्ज के रूप में 177 रुपये लेती है, जो नॉन-रिफंडेबल है। यह तिमाही मेंटेनेंस चार्ज के रूप में 88.50 रुपये लेता है।
ग्रो (Groww)
ग्रो में कोई खाता खोलने का शुल्क और एएमसी नहीं है। यह प्रति ऑर्डर 20 रुपये या 0.05% जो भी कम हो, शुल्क लेता है।
आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct)
आईसीआईसीआई डायरेक्ट डीमैट खाता खोलने के लिए कोई शुल्क नहीं लेती। खरीदने पर आईसीआईसीआई डायरेक्ट में शून्य चार्ज लगता है, मगर बेचने पर 0.04% चार्ज लगता है, जो न्यूनतम 30 रुपये और अधिकतम 25,000 रुपये है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
IEC 2024 में बोले सिंधिया, BSNL में बड़े तेजी से हो रही रिकवरी; जून 2025 तक लॉन्च करेंगे 5G
8th Pay Commission: सैलरी हर 5 साल में हो रिवाइज... जानें क्या-क्या मांग कर रहे कर्मचारी यूनियन, होगा लागू?
Saturday banks open or closed: इस शनिवार बैंक खुले हैं या बंद? क्या 14 दिसंबर को बैंक खुला है
Gold-Silver Price Today 14 December 2024: सोना-चांदी की कीमतों में कितनी हुई बढ़त या गिरावट, जानें अपने शहर का भाव
IEC 2024: भारत के अंतरिक्ष मिशन-सैटेलाइट्स और एलन मस्क पर क्या बोले डॉ. जितेंद्र सिंह, बताया 2047 तक का प्लान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited