Breakout Stocks: यस बैंक, इंडियन ऑयल और एनएमडीसी समेत 6 शेयरों में कमाई का मौका, टेक्निकल ब्रेकाउट पर जानिए एक्सपर्ट की राय

Breakout Stocks Today: भिलवार के मुताबिक जिन शेयरों ने ब्रेकआउट लेवल पार किया है, उनमें ग्लेनमार्क फार्मा, यस बैंक, एनएमडीसी, इंडियन ऑयल, गुजरात फ्लोरोकेमिकल और रेन इंडस्ट्री शामिल हैं।

Breakout Stocks Today

ब्रेकआउट शेयरों में कमाई का मौका

मुख्य बातें
  • 6 शेयरों में कमाई का मौका
  • एक्सपर्ट ने बताया ब्रेकआउट लेवल
  • ब्रेकआउट के बाद होती है तेजी की उम्मीद

Breakout Stocks Today: मंगलवार को भी शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है। करीब साढ़े 12 बजे सेंसेक्स सिर्फ 40 अंकों की मजबूती दिखा रहा है। बता दें कि सेंसेक्स पर कमजोरी वाले प्रमुख शेयरों में बजाज फाइनेंस, एसबीआई, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी और टेक महिंद्रा शामिल हैं। इस बीच ईटी नाउ स्वदेश के साथ बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट अंश भिलवार ने 6 कंपनियों के शेयरों को ब्रेकआउट स्टॉक बताया है। ब्रेकआउट स्टॉक वे माने जाते हैं, जिनमें टेक्निकल आधार पर तेजी आने की उम्मीद रहती है। ब्रेकआउट स्टॉक अपने सपोर्ट या प्रतिरोध (अड़चन वाला लेवल) स्तर को तोड़ते हैं और ऊपर की ओर बढ़ते हैं।

ये भी पढ़ें -

Fraud Trading Platforms: फ्रॉड ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर SEBI का अलर्ट, जानिए किन-किन तरीकों से हो रही ठगी

कौन से हैं ये शेयर

भिलवार के मुताबिक जिन शेयरों ने ब्रेकआउट लेवल पार किया है, उनमें ग्लेनमार्क फार्मा, यस बैंक, एनएमडीसी, इंडियन ऑयल, गुजरात फ्लोरोकेमिकल और रेन इंडस्ट्री शामिल हैं।

ग्लेमार्क फार्मास्यूटिकल्स

अंश भिलवार के अनुसार इस फार्मा स्टॉक में 920 रुपये पर ब्रेकआउट स्तर देखा गया है, जबकि इससे पहले ब्रेकआउट स्तर 5 सत्र पहले 870 रुपये पर था। आज इसका शेयर बीएसई पर फ्लैट 927.65 रु पर है।

गुजरात फ्लोरोकेमिकल

गुजरात फ्लोरोकेमिकल शेयर में ब्रेकआउट लगभग 3,600 रुपये पर देखा गया है। करीब साढ़े 12 बजे कंपनी का शेयर आधा फीसदी की मजबूती के साथ 3717 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

यस बैंक

भिलवार का कहना है कि यस बैंक के शेयर में 24 रुपये के स्तर पर अच्छी खरीदारी है। इसलिए अभी इसमें कुछ गिरावट जरूरी है। इस समय ये 1.39 फीसदी की मजबूती के साथ 25.58 रु पर है।

इंडियन ऑयल

इंडियन तेल के शेयर को लगभग 160 रुपये का सपोर्ट मिला है, जबकि शॉर्ट टर्म सपोर्ट लगभग 172 रुपये का है। फिलहाल इस रिपोर्ट को लिखते समय यह इंडियन ऑयल का शेयर 1.72 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है।

एनएमडीसी

भिलवार का कहना है कि एनएमडीसी के शेयर में कोई ऊपरी प्रतिरोध नहीं है और इसमें तेजी जा सकती है। ये शेयर इस समय करीब सवा फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है।

रेन इंडस्ट्रीज

भिलवार का कहना है कि इस स्टॉक का ब्रेकआउट स्तर लगभग 205 - 210 रुपये है। मगर अभी ये 189 रु पर है। आज शेयर लाल निशान में है।

डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited