Bitcoin Price Today: दो साल में पहली बार बिटकॉइन 63000 डॉलर के पार, एक महीने में आई 47% की तेजी

Bitcoin Price New Today: बिटकॉइन दो साल से अधिक समय में पहली बार 63,000 डॉलर से पहुंच गया है। नवंबर 2021 में बिटकॉइन 69000 डॉलर तक गया था। जबकि गुरुवार 29 फरवरी को ये 63441 डॉलर के लेवल तक गया है।

Bitcoin Price Today

बिटकॉइन फिर से 63000 डॉलर के पार

मुख्य बातें
  • बिटकॉइन फिर से 63000 डॉलर के पार
  • दो साल में पहली बार पार किया 63000 डॉलर का आंकड़ा
  • एक महीने में आई 47 फीसदी की तेजी

Bitcoin Price Touch All time High Today: बिटकॉइन दो साल से अधिक समय में पहली बार 63,000 डॉलर से पहुंच गया है। नवंबर 2021 में बिटकॉइन 69000 डॉलर तक गया था। जबकि गुरुवार 29 फरवरी को ये 63441 डॉलर के लेवल तक गया है। सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी में इस साल 4.6% की तेजी आई है। इसके पीछे बड़ा कारण कुछ हद तक अमेरिकी एक्सचेंज-ट्रेडेड फंडों के सफल लॉन्च को माना जा रहा है। इन फंड्स के पास बिटकॉइन भी है। इन फंड्स ने 11 जनवरी से कारोबार शुरू किया था और इसके बाद से इनमें 6 बिलियन डॉलर (करीब 50000 करोड़ रु) का निवेश आया है।

ये भी पढ़ें -

Owais Metal IPO GMP: लिस्टिंग पर पैसा ढाई गुना कर सकता है ओवैस मेटल का शेयर, आईपीओ हुआ 221 गुना सब्सक्राइब

अभी कितने पर है रेट बिटकॉइन

कॉइनमार्केटकैप के अनुसार गुरुवार को करीब साढ़े 4 बजे बिटकॉइन 62,695.84 डॉलर (करीब 52 लाख रु) पर है। बीते 24 घंटों बिटकॉइन 5.83 फीसदी मजबूत हुआ है। बीते 5 में दिनों में बिटकॉइन का रेट 21 फीसदी बढ़ा है। भारतीय करेंसी में बिटकॉइन का रेट इस समय 52,00,058 रु है।

बिटकॉइन 2023 कितना रहा है एक साल का रिटर्न

  • बिटकॉइन ने बीते एक महीने में करीब 47 फीसदी रिटर्न दिया है
  • 6 महीनों में ये 141 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ा है
  • इसके एक साल का रिटर्न 165 फीसदी रहा है
  • बीते 5 सालों में बिटकॉइन ने करीब 1497 फीसदी की तेजी हासिल की है

बिटकॉइन कितना रहा है एक महीने का सबसे अधिक रिटर्नफरवरी में ही बिटकॉइन लगभग 47 फीसदी ऊपर चढ़ा है, जबकि इसके मुकाबले ये दिसंबर 2020 में 50 फीसदी ऊपर चढ़ा था। ये 50 फीसदी इसका अब तक सर्वाधिक मंथली रिटर्न रहा है। गौरतलब है कि पिछले साल की शुरुआत से बिटकॉइन का रेट तीन गुना से अधिक हो गया है, जबकि 2022 में इसका रेट 64% घटा था।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर एक क्रिप्टोकरेंसी के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited