Tata Tiago NRG CNG: बजट में फिट बैठेगी जानदार लुक वाली इस CNG कार की कीमत

Tata Motors ने Tiago NRG का CNG वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है. इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.40 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 7.80 लाख रुपये तक जाती है. दिखने में ये कार जोरदार है.

Tata Tiago NRG CNG

स्टैंडर्ड मॉडल से तुलना करें तो इस किफायती हैचबैक का सीएनजी वेरिएंट करीब 90 हजार रुपये महंगा है.

मुख्य बातें
  • टाटा टिआगो NRG CNG लॉन्च
  • 7.40 लाख रुपये शुरुआती कीमत
  • दिखने में जोरदार है NRG मॉडल

Tata Tiago NRG CNG: टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे सस्ती हैचबैक टिआगो का एनआरजी वेरिएंट अब सीएनजी विकल्प के साथ लॉन्च कर दिया है. नई टिआगो एनआरजी सीएनजी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.40 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 7.80 लाख रुपये तक जाती है. स्टैंडर्ड मॉडल से तुलना करें तो इस किफायती हैचबैक का सीएनजी वेरिएंट करीब 90 हजार रुपये महंगा है. कंपनी ने नए सीएनजी वेरिएंट को चार रंगों - फॉरेस्टा ग्रीन, फायर रेड, पोलर व्हाइट और क्लाउडी ग्रे में पेश किया है. देशभर की अधिकृत टाटा डीलरशिप पर इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है.

कितना दमदार है इंजन

टाटा टिआगो एनआरजी सीएनजी के साथ 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर रेवेट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है. सीएनजी कका इंजन स्टैंडर्ड के मुकाबले कुछ कम दमदार है और 72 बीएचपी ताकत के साथ 95 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया है. टाटा ने फिलहाल इस कार के माइलेज की जानकारी नहीं दी है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि ये एक किग्रा सीएनजी में करीब 27 किमी तक चलेगी.

स्टैंडर्ड से कितना अलग दिखता है

टाटा टिआगो से अलग दिखाने के लिए इसके एनआरजी सीएनजी वेरिएंट को कुछ खास बैजिंग दी गई है. इसके साथ बदला हुआ बंपर, स्किड प्लेट्स, रूफ रेल्स, काला बी-पिलर, 15-इंच स्टील व्हील्स के साथ नए कवर्स और प्लास्टिक क्लैडिंग दी गई है. फीचर्स पर नजर डालें तो यहां टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, कूल्ड ग्लवबॉक्स, हार्मन साउंड सिस्टम, डुअल एयरबैग्स और एबीएस के साथ ईबीडी दिए गए हैं.

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited