MG की ये SUV हुई 1.34 लाख रुपये सस्ती, जानें क्या है ब्लैकस्टॉर्म की नई कीमत
MG Motor India ने पिछले साल Gloster SUV का Blackstorm वेरिएंट लॉन्च किया है और अब कंपनी ने इस की कीमत में बड़ी कटौती कर दी है। एमजी ने इस एडिशन का दाम 1.34 लाख रुपये तक घटा दिया है जो बड़ी कटौती है।
ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन टर्बो वेरिएंट का दाम 1.34 लाख रुपये घटा दिया गया है।
- एमजी ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म की कीमत घटी
- 1.34 लाख रुपये सस्ती हुई ये धांसू SUV
- प्रीमियम SUV सेगमेंट में तगड़ा मुकाबला
MG Gloster Blackstorm Price Cut: एमजी मोटर इंडिया ने पिछले साल ग्लॉस्टर एसयूवी का ब्लैकस्टॉर्म वेरिएंट लॉन्च किया था। कंपनी ने हाल में अपनी सभी कारों की कीमत में बदलाव किया है और ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन टर्बो वेरिएंट का दाम 1.34 लाख रुपये घटा दिया गया है। ट्विन टर्बो वेरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत 87,000 रुपये घटा दी गई है। अब एमजी ग्लॉस्टर के ब्लैकस्टॉर्म टर्बो डीजल वेरिएंट की कीमत 39.71 लाख रुपये हो गई है, वहीं ब्लैकस्टॉर्म ट्विन टर्बो डीजल की कीमत 42.99 लाख रुपये है।
पिछले साल लॉन्च हुआ ब्लैकस्टॉर्म
एमजी मोटर इंडिया ने अपनी सबसे महंगी एसयूवी ग्लॉस्टर का नया ब्लैकस्टॉर्म एडिशन पिछले साल लॉन्च किया था। तब ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म की एक्सशोरूम कीमत 40.29 लाख रुपये रखी गई थी। कंपनी ने इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बदलाव किए हैं और इस गाड़ी को ताजा बना के पेश किया है, हालांकि ज्यादातर बदलाव कॉस्मैटिक हैं। दिखने में नई एमजी ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले बहुत जोरदार है और इसपर दिया गया लाल एक्सेंट काफी आकर्षक नजर आ रहा है।
ये भी पढ़ें : बड़ी खुशखबरी, Maruti Suzuki ने घटाई ग्राहकों की चहेती Fronx SUV की कीमत
स्टैंडर्ड से कितनी अलग है ब्लैकस्टॉर्म
एमजी ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म को कई स्पोर्टी एलिमेंट देने के साथ लाल एक्सेंट दिया गया है। इसके अलावा एसयूवी के ग्लॉस्टर और इंटरनेट इन्साइड एंबलेम को मेटल ब्लैक एंड मेटल ऐश रंगों से सजाया गया है। ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म की ब्लैक थीम को शानदार बनाने में रूफरेल्स, स्मोक्ड ब्लैक थीम का इंटीरियर काफी बड़ा किरदार निभाते हैं। इसके अलावा एसयूवी की स्टीयरिंग व्हील, हेडलैंप्स, कैलिपर्स और अगले के साथ पिछले बंपर पर रेड एक्सेंट दिया गया है, कार का केबिन भी इसी थीम पर तैयार किया गया है।
कितनी दमदार है एमजी ग्लॉस्टर
ग्लॉस्टर एसयूवी के साथ 2डब्ल्यूडी और 4डब्ल्यूडी दोनों सिस्टम के साथ 7 ड्राइव मोड्स दिए गए हैं जिससे ये किसी भी रास्ते पर जोरदार परफॉर्म करती है। ब्लैकस्टॉर्म के साथ भी स्टैंडर्ड 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो काफी दमदार है। सेफ्टी की बात करें तो यहां 30 से ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं जिनमें लेवल 1 एडीएएस शामिल है। कुल मिलाकर ये एक दमदार प्रीमियम एसयूवी है जिसके केबिन में फीचर्स की भरमार ग्राहकों को मिली है। सस्ती होने के साथ ही एमजी ग्लॉस्टर पर ग्राहकों को बड़ा फायदा मिल रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
ग्राहकों को फूटे आंख नहीं सुहा रही ये SUV, मुट्ठी भर ग्राहक नहीं जुटा पाई कंपनी
Skoda Kylaq का प्रोडक्शन हुआ शुरू, बुकिंग के पहले दिन मचाया SUV ने धमाल
Hero MotorCycles: हीरो की ये बाइक्स भारत में हुईं बंद, यहां जानें वजह
इतने लाख घरों की फैमिली SUV बनी नई Maruti Grand Vitara, पैसा वसूल है ये डील
Skoda Kylaq ने लोगों को जमकर रिझाया, 10 दिनों में ही इतने लोगों ने कर ली है बुकिंग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited