बड़ी खुशखबरी, Maruti Suzuki ने घटाई ग्राहकों की चहेती Fronx SUV की कीमत
Maruti Suzuki ने ग्राहकों के बीच तेजी से पॉपुलर हुई Fronx SUV की कीमत में बदलाव किए हैं। कंपनी ने वेरिएंट के हिसाब से कार की कीमत में 5,000 रुपये तक बढ़ोतरी और 10,000 रुपये की कटौती कर दी है।
अब इस एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.51 लाख रुपये हो गई है।
- मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स की कीमत बदली
- वेरिएंट के हिसाब से घटी-बढ़ी कीमत
- 10,000 रुपये की गिरावट दर्ज की गई
Maruti Suzuki Fronx Price Revised: मारुति सुजुकी की फ्रॉन्क्स ग्राहकों को बेहद पसंद आ रही है और इस छोटे साइज की एसयूवी को 10 महीने में ही 1 लाख लोग खरीद चुके हैं। अब कंपनी ने तेजी से पॉपुलर हुई इस कार की कीमत में 10,000 रुपये तक कटौती कर दी है। इसके अलावा कंपनी ने वेरिएंट के हिसाब से कीमत में बढ़ोतरी भी की है। फ्रॉन्क्स के सिग्मा 1.2 एमटी, डेल्टा 1.2 एमटी, सिग्मा 1.2 सीएनजी, डेल्टा 1.2 सीएनजी और डेल्टा प्लस 1.2 एमटी की कीमत 5,000 रुपये बढ़ा दी गई है। कंपनी ने जेटा 1.0 टर्बो एटी और अल्फा 1.0 टर्बो 6एटी की कीमत 10,000 रुपये घटाई गई है।
हाइटेक फीचर्स से लैस
अब इस एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.51 लाख रुपये हो गई है जो टॉप मॉडल के लिए 13.13 लाख तक जाती है। मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स के केबिन में कनेक्टेड कार तकनीक, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर, 9-इंच एचडी स्मार्टप्ले प्रोप्लस इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो दिए गए हैं। सेफ्टी की बात करें तो यहां 6 एयरबैग्स, 3 पॉइंट ईएलआर सीटबेल्ट, ईएसपी के साथ हिल होल्ड असिस्ट, रोल ओवर मिटिगेशन, एबीएस के साथ ईबीडी और ब्रेक असिस्ट के अलावा आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स जैसे कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें : नई Maruti Suzuki WagonR Flex Fuel हुई शोकेस, 85 फीसदी तक इथेनॉल से चलेगी
कितना दमदार है इंजन
हुड के अंदर झांकें तो मारुति सुजुकी ने नई फ्रॉन्क्स के साथ दो इंजन विकल्प दिए हैं। इनमें से पहला इंजन 1.0-लीटर के-सीरीज टर्बो बूस्टरजेट है जो स्मार्ट हाइब्र्रिड तकनीक के साथ आता है। मारुति सुजुकी ने इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांशमिन के साथ पैडल शिफ्टर्स से लैस किया है। दूसरे नंबर पर 1.2-लीटर के-सीरीज डुअल जेट डुअल वीवीट इंजन आता है जो आइडल स्टार्ट स्टॉप तकनीक के साथ आता है। कंपनी ने कार के इस आधुनिक इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और एजीएस ट्रांसमिशन के साथ आता है।
सीएनजी मॉडल भी जोरदार
नई मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स का सीएनजी वेरिएंट भी मार्केट में खूब बिक रहा है और इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.41 लाख रुपये है। फ्रॉन्क्स के अगले और पिछले हिस्से में एलईडी हेडलैंप्स और टेललैंप्स दिए गए हैं, वहीं क्रिस्टल ब्लॉक पैटर्न के एलईडी डीआरएल काफी आकर्षक लगते हैं। इसके अलावा नेक्सवेव ग्रिल, झुकती हुई छत और पूरी तरह एलईडी कनेक्टेड आरसीएल दिए गए हैं। कुल मिलाकर ये कार कम बजट वाले ग्राहकों के लिए जोरदार विकल्प बनकर उभरी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
Mahindra Scorpio Classic पर तगड़ा डिस्काउंट, सबसे ज्यादा फायदा बेस वेरिएंट पर
2025 Kia Seltos भारत में पहली बार टेस्टिंग करती दिखी, जानें कितनी बदलेगी SUV
2025 Toyota Camry Launch Date: कल भारत में लॉन्च होगी टोयोटा कैमरी , जानें इस कार के बारे में सब कुछ
2025 में कहीं वापसी करेगी Tata Sierra, इस बार इलेक्ट्रिक अवतार में भी आएगी SUV
इलेक्ट्रिक सेडान हो चुकी सुपरहिट, अब Xiaomi ने हटाया नई Electric SUV से पर्दा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited