Mahindra Thar Electric सिर्फ दिखने में अच्छी नहीं होगी, रफ्तार ऐसी जो रोंगटे खड़े कर देगी

Mahindra & Mahindra ने 15 अगस्त 2023 को नई Thar Electric Concept से पर्दा हटाया है जो दिखने में बहुत खूबसूरत है। अब आगामी महिंद्रा थार.ई के साथ मिलने वाली इलेक्ट्रिक मोटर की संभावित जानकारी हमें मिली है।

Mahindra Thar Electric

नई महिंद्रा थार.ई के साथ एपीपी550 नाम की इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी।

मुख्य बातें
  • महिंद्रा थार.ई कॉन्सेप्ट लुक में गजब
  • इलेक्ट्रिक मोटर भी दमदार मिलेगी
  • तूफानी रफ्तार पर भागेगी ई-एसयूवी

Mahindra Thar.e Electric Motor: महिंद्रा ने 15 अगस्त को बिल्कुल नई थार इलेक्ट्रिक से पर्दा हटा लिया है जिसे पूरी तरह बदले हुए अंदाज में पेश किया गया है। कंपनी जल्द ही भारत के साथ ग्लोबल मार्केट में कई नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने वाली है जो एक नए अध्याय की शुरुआत होगी। महिंद्रा ने नई थार इलेक्ट्रिक को थार.ई नाम से पेश किया है जो बहुत कुछ पोलर भालू जैसी नजर आ रही है। 5 दरवाजों वाली इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को तगड़ा लुक और दमदार बॉडी दी गई है जिससे सड़क पर इसकी मौजूदगी बहुत जोरदार होती है।

मिलेगी दमदार इलेक्ट्रिक मोटर

कुछ समय पहले ही फोक्सवैगन इंडिया और महिंद्रा के बीच आगामी इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर करार हुआ है। अब जानकारी सामने आई है कि नई महिंद्रा थार.ई के साथ एपीपी550 नाम की इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी। ये दमदार मोटर 286 एचपी ताकत और 550 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाली है और तेज रफ्तार पर कार को भगाती है। फिलहाल ये मोटर आयात की जा रही है और अगर महिंद्रा के साथ फोक्सवैगन और स्कोडा के इलेक्ट्रिक वाहन ठीक-ठाक मात्रा में बिक गए, तो इसका उत्पादन घरेलू स्तर पर किया जा सकता है।

देखेंगे तो देखते रह जाएंगे

महिंद्रा थार.ई को धाकड़ स्टाइल और डिजाइन में तैयार किया गया है जो फिलहाल कॉन्सेप्ट है, हालांकि इसका प्रोडक्शन मॉडल भी लगभग ऐसा ही होगा। इसका ग्राउंड क्लियरेंस भी जोरदार है जिससे किसी भी रास्ते पर इसे चलाने में कोई परेशानी नहीं होगी। डब्बे जैसे अपने आकार के चलते ये तगड़ी ऑफरोडर नजर आती है, इसके अलावा एसयूवी के साथ जोरदार पकड़ वाले टायर्स भी लगाए गए हैं। थार.ई नए इनग्लो ईवी प्लेटफॉर्म पर तैयार की जा रही है, इसका नाम पी1 है और साइज में ये लगभग मौजूदा महिंद्रा थार जैसी ही होगी।

ये भी पढ़ें : 2023 Tata Nexon EV Facelift भारत में लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेगी 465 किमी

कितनी होगी कीमत और रेंज

महिंद्रा थार.ई के साथ बीवायडी से ली गई बैटरी लगाई जाएगी और इसे फोक्सवैगन की ज्यादा दमदार इलेक्ट्रिक मोटर से लैस किया जा सकता है। ये दमदार बैटरी पैक 80 किलोवाट-आर क्षमता वाला होने की संभावना है जो करीब 450 किमी प्रति चार्ज रेंज इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को देगा। इसके अलावा छोटे बैटरी पैक के साथ थार.ई की रेंज 325 किमी तक मिलती है। कंपनी थार इलेक्ट्रिक के अलावा 5 अन्य इलेक्ट्रिक कारें भी लॉन्च करने वाली है, अनुमान है कि थार.ई 2024 के अंत या 2025 की शुरुआत तक भारत आएगी। इसकी कीमत 18-20 लाख रुपये अनुमानित है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN ऑटो डेस्क author

    ऑटोमोटिव जगत से जुड़े हर दिलचस्प और महत्वपूर्ण खबर हम यहां आपको समय पर देंगे। चाहे कारें हों या बाइक्स, इलेक्ट्रिक हो या हाईब्रिड सबके बारे में सच्ची औ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited