Mahindra ने बढ़ाई ग्राहकों की चहेती XUV700 की कीमत, जानें कितनी महंगी हुई SUV

Mahindra Automotive ने ग्राहकों के बीच पॉपुलर XUV700 की कीमत में 38,880 रुपये तक बढ़ोतरी कर दी है। अब इस एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत करीब 14 लाख रुपये है जो 26.57 लाख तक जाती है।

Mahindra XUV700 Price Hike

इसके एक्स7 वेरिएंट्स की सभी ट्रिम्स को 32,000 रुपये से ज्यादा महंगा किया गया है।

मुख्य बातें
  • Mahindra XUV700 की कीमत बढ़ी
  • 38,880 रुपये तक बढ़ी SUV की कीमत
  • ग्राहकों के बीच बहुत पॉपुलर है ये कार

Mahindra XUV700 Price Hike: महिंद्रा एक्सयूवी700 की भारतीय मार्केट में जोरदार डिमांड जारी है और इस एसयूवी पर अब भी लंबी वेटिंग मिल रही है। अब कंपनी ने एक्सयूवी700 की कीमत में 38,880 रुपये तक बढ़ोतरी कर दी है। 5 वेरिएंट्स में उपलब्ध ये एसयूवी अब 14,02,800 रुपये एक्सशोरूम कीमत पर मिल रही है। टॉप मॉडल के लिए ग्राहकों को 26,57,200 रुपये तक खर्च करने होंगे। महिंद्रा ने एक्सयूवी700 के ज्यादातर वेरिएंट्स की कीमत में सिर्फ 2,000 रुपये का इजाफा किया है, वहीं इसके एक्स7 वेरिएंट्स की सभी ट्रिम्स को 32,000 रुपये से ज्यादा महंगा किया गया है।

कंपनी ने 1 लाख यूनिट बना डालीं

लॉन्च होने के दो साल के भीतर ही नई एक्सयूवी700 ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है। इसकी बुकिंग शुरू होते ही नई एक्सयूवी700 सुपरहिट नजर आ रही थी और कुछ समय पहले ही कंपनी ने इसकी 1 लाख यूनिट बेचने का आंकड़ा पार कर लिया है। आज भी एसयूवी की जोरदार डिमांड जारी है और ग्राहकों को लंबी वेटिंग दी जा रही है। शानदार फीचर्स से लैस और दिखने में तगड़ी महिंद्रा एक्सयूवी700 का उत्पादन पुणे के नजदीक चाकन प्लांट में किया जा रहा है। भारत में इसका मुकाबला टाटा सफारी जैसी सेगमेंट की बाकी गाड़ियों से हो रहा है।

ये भी पढ़ें : Mahindra Scorpio N की कीमत में हुई बड़ी बढ़ोतरी, जानें कितनी महंगी हुई एसयूवी

भारी डिमांड में है नई एक्सयूवी700

महिंद्रा एक्सयूवी700 भारी डिमांड में चल रही है और लंबे वेटिंग लिस्ट ग्राहकों को दी जा रही है। अब रिपोर्ट्स में सामने आया है कि महिंद्रा इस एसयूवी का सबसे सस्ता वेरिएंट एमएक्स -ई- लॉन्च करने वाली है जो इस रेंज का बेस वेरिएंट होगा। इस वेरिएंट की जगह एमएक्स और एएक्स3 के बीच की होगी और ये पेट्रोल और डीजल वेरिएंट के बीच की जगह घेरेगा। कंपनी नए वेरिएंट के साथ 2.0-लीटर 4 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन देने वाली है जो 200 बीएचपी ताकत और 380 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN ऑटो डेस्क author

    ऑटोमोटिव जगत से जुड़े हर दिलचस्प और महत्वपूर्ण खबर हम यहां आपको समय पर देंगे। चाहे कारें हों या बाइक्स, इलेक्ट्रिक हो या हाईब्रिड सबके बारे में सच्ची औ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited