Hyundai Venue का नया ‘नाइट एडिशन’ 10 लाख रुपये से कम कीमत पर हुआ लॉन्च

Hyundai India ने ग्राहकों की चहेती Venue सबकॉम्पैक्ट एसयूवी का Night Edition लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है जो 13.48 लाख रुपये तक जाती है और दिखने में ये कार बहुत खास है।

Hyundai Venue Night Editionn

नई वेन्यू नाइट एडिशन की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 13.48 लाख रुपये तक जाती है।

मुख्य बातें
  • ह्यून्दे वेन्यू नाइट एडिशन लॉन्च
  • 9.99 लाख रुपये शुरुआती कीमत
  • दिखने में जोरदार है नाइट एडिशन

New Hyundai Venue Night Edition: भारतीय मार्केट में ह्यून्दे वेन्यू की जोरदार पकड़ बरकरार है और अब कंपनी ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए इसका स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। ह्यून्दे इंडिया ने वेन्यू नाइट एडिशन बाजार में उतारा है जिसकी शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये है। नई वेन्यू नाइट एडिशन की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 13.48 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने इसे तीन वेरिएंट्स - S(O), SX और SX (O) में पेश किया है और ये सिर्फ पेट्रोल इंजन में उपलब्ध कराई गई है। कार के साथ 1.0-लीटर टर्बो इंजन मिला है जो आईएमटी और डीसीटी गियरबॉक्स से लैस है।

कितना स्पेशल है नाइट एडिशन

नई ह्यून्दे वेन्यू के नाइट एडिशन को कई कॉस्मैटिक बदलाव मिले हैं जिनमें ब्रास फिनिश के अलावा ग्रिल, स्किड प्लेट्स, अलॉय व्हील्स, व्हील कवर्स और रूफ रेल्स को काला रंग दिया गया है। एसयूवी को ग्राहक अबिस ब्लैक (सिर्फ नाइट एडिशन में), एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे, फेयरी रेड और डुअल टोन फेयरी रेड के साथ अबिस ब्लैक छत रंगों में उपलब्ध कराया गया है।

ये भी पढ़ें : Mahindra Thar के इलेक्ट्रिक वर्जन से हटाया गया पर्दा, लुक और स्टाइल में बवाल SUV

केबिन में मिला स्पेशल ट्रीटमेंट

ह्यून्दे वेन्यू के स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले स्पेशल एडिशन की कीमत 23,600 रुपये से लेकर 32,900 रुपये तक ज्यादा है। ये सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के खरीदे गए वेरिएंट पर निर्भर करता है। कार के केबिन में भी बदलाव हुए हैं जिनमें सीट और डैशबोर्ड पर ब्रास कलर मिला है। इंटीरियर पूरी तरह ब्लैक थीम पर तैयार किया गया है, इसमें डैशकैम के साथ डुअल कैमरा, मेटल मिनिश वाले पैडल्स और ऑटो डिमिंग रियर व्यू मिरर मिला है।

दो इंजन विकल्प मिलेंगे

ह्यून्दे इंडिया ने वेन्यू के नाइट एडिशन के साथ दो इंजन विकल्प दिए हैं, इनमें 82 बीएचपी ताकत वाला 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल मिला है जो 118 बीएचपी ताकत बनाता है। यहां दिलचस्प बात ये है कि कंपनी ने वेन्यू के स्टैंडर्ड और एन-लाइन वेरिएंट को जहां आईएमटी गियरबॉक्स दिया है, वहीं टर्बो पेट्रोल वेरिएंट के साथ मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। ग्राहक वेन्यू नाइट एडिशन के साथ 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी चुन सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited