उत्तर कोरिया में लोगों को आदेश, किम जोंग उन की बेटी के नाम पर ना रखें अपनी बेटी का नाम

उत्तर कोरिया में लोगों से कहा गया है कि वो किम जोंग उन की बेटी के नाम पर अपनी बेटी का नाम ना रखें। अगर किसी ने नाम रखा हो तो सात दिन में नाम बदल दें।

kim jong un daughter

किम जोंग उन अपनी बेटी के साथ(सौजन्य: kcna/dpa)

किम जोंग उन के किस्से-कहानियों, सनकबाजी से कौन परिचित नहीं है। किम जोंग उन बैठे बैठे, खड़े खड़े या सोए सोए कब कौन सा फैसला ले लें सिर्फ उन्हें ही पता होता है। वैसे तो उत्तर कोरिया में आम लोगों को नेताओं के नाम को रखने की इजाजत नहीं होती। लेकिन अब किम जोंग उन ने एक बड़ा फैसला किया है। उत्तर कोरिया में अब कोई भी लड़की उनकी बेटी के नाम को नहीं रख सकती है। बता दें कि किम जोंग उन की 10 साल की बेटी का नाम जू ए है।

किम की बेटी के नाम पर ना रखें बेटियों के नाम

रेडियो फ्री एशिया के मुताबिक उत्तरी प्योंगयांग और दक्षिणी प्योंगयांग की स्थानीय सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी किया है जिन लोगों की लड़कियों का नाम जू ए है वो बर्थ सर्टिफिकेट में अपनी लड़कियों के नाम को बदल दें। हाल ही में जेंगजू शहर में सुरक्षा एजेंसियों ने उन महिलाओं को समन भेजा था जिनकी बेटियों के नाम किंग जोंग उन की बेटी से मिलते हैं। नाम बदलने के लिए प्रशासन ने एक हफ्ते का समय दिया है।

कमान सौंप सकते हैं किम

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक इससे पहले 2014 में भी आदेश जारी किया गया है कि कोई भी शख्स किम जोंग उन के नाम पर अपना नाम नहीं रखेगा। हाल ही में किम जोंग उन की बेटी मिलिट्री परेड में सफेद जैकेट और लाल जूते में नजर आईं थी। इसके बाद कयास लगे कि किम अपनी बेटी को आने वाले समय में कमान सौंप सकते हैं। इसके अलावा नवंबर के महीने में भी उनकी बेटी को मिलिट्री परेड के दौरान देखा गया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited