मोदी के मित्र पुतिन का बीच में बदला प्लान: G-20 के लिए नहीं आएंगे इंडिया, अब इस चीज पर देंगे ध्यान
G-20 Summit: पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने मॉस्को में मीडिया से कहा कि रूसी राष्ट्रपति जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत की यात्रा की योजना नहीं बना रहे हैं।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन। (फाइल)
G-20 Summit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का प्लान बीच में बदल गया है। वह जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अब भारत नहीं आएंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत उनके अगले महीने (सितंबर में) दिल्ली में होने वाले इस इवेंट में शामिल होने की संभावना थी, पर अब वह देश की राजधानी नहीं आएंगे।
अंतरिक्ष की राह नहीं है आसान! आधे मून मिशन हो जाते फेल, समझें- क्यों है कठिन?
शुक्रवार (25 अगस्त, 2023) को क्रेमलिन के प्रवक्ता की ओर से इस बाबत जानकारी दी गई। राष्ट्रपति पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने मॉस्को में मीडिया को बताया कि रूसी राष्ट्रपति जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत की यात्रा की योजना नहीं बना रहे हैं। अब मुख्य जोर यूक्रेन में एक विशेष सैन्य अभियान पर है।
इस बीच, भारत के जी20 शेरपा अमिताभ कांत ने संभावना जताते हुए कहा है कि रूस-यूक्रेन युद्ध जैसे भू-राजनीतिक मुद्दों से जी-20 के मुकाबले संयुक्त राष्ट्र ज्यादा बेहतर ढंग से निपट सकता है। जी-20 वैश्विक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए एक आर्थिक निकाय है। भारत जी-20 देशों को सौहार्दपूर्ण रास्ता निकालने के लिए मनाने में सफल होगा।
हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शिखर सम्मेलन में अपनी भागीदारी की पुष्टि की है। वह सात से 10 सितंबर के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रहेंगे। इस बीच, ऐसी अटकल है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी इस समिट में हिस्सा लेने आ सकते हैं। हालांकि, न आने पर भी संशय है। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में एलएसी सीमा विवाद को लेकर लंबे समय से तनातनी रही है।
दरअसल, जी-20 शिखर सम्मेलन 9-10 सितंबर को दिल्ली में होने वाला है। यही वजह है कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस दो दिवसीय समिट के दौरान लोगों को लुटियंस दिल्ली में आवाजाही के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करने की सलाह दी। सम्मेलन के मद्देनजर इस इलाके में बसों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। प्रतिबंध का यह आदेश सात सितंबर की मध्यरात्रि से 10 सितंबर की मध्यरात्रि तक लागू रहेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
'अमेरिका के लिए महान दिन', डोनाल्ड ट्रंप ने FBI डायरेक्टर के इस्तीफे का किया स्वागत
तालिबान को मान्यता देने की कार्रवाई शुरू, मॉस्को ने आतंकवादी सूची से हटाया, अफगानिस्तान ने फैसले का किया स्वागत
Afghanistan: काबुल में बड़ा बम धमाका, तालिबानी सरकार के मंत्री हक्कानी समेत कई लोगों की मौत
हिंदू पुजारी चिन्मय दास को राहत दिलाने की एक और कोशिश नाकाम, वरिष्ठ वकील का दावा -कोर्ट के बाहर उन पर हमला हुआ
Israel Attack On Gaza: इजरायल ने गाजा पर किए ताबड़तोड़ हमले, अटैक में अब तक 29 फिलिस्तीनियों की मौत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited