Turkey: तुर्की-सीरिया के लिए भारत ने खोले मदद के दरवाजे, जयशंकर बोले- हम 'वसुधैव कुटुंबकम' वाले लोग हैं
Indian assistance to Turkey : बुधवार को भारतीय वायु सेना का परिवहन विमान सी-17 चौथी बार राहत एवं सामग्री लेकर अदाना पहुंचा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा, 'मेडिकल उपकरणों एवं स्टॉफ के साथ आईएएफ का चौथा विमान तुर्की के लिए रवाना हुआ।
तुर्की और सीरिया के लिए भारत ने भेजी मानवीय सहायता।
चौथी बार राहत एवं सामग्री लेकर तुर्की पहुंचा सी-17बुधवार को भारतीय वायु सेना का परिवहन विमान सी-17 चौथी बार राहत एवं सामग्री लेकर अदाना पहुंचा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा, 'मेडिकल उपकरणों एवं स्टॉफ के साथ आईएएफ का चौथा विमान तुर्की के लिए रवाना हुआ। इसमें भारतीय सेना के चिकित्सा टीम के 54 सदस्य शामिल हैं। चिकित्सा टीम के लोग उपकरणों की मदद से यहां केंद्र स्थापित करेंगे।' भारत तुर्की के लिए लगातार मानवीय मदद एवं राहत सामग्री भेज रहा है।
संबंधित खबरें
मानवीय मदद के लिए भारत हमेशा आगेविदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि मानवीय मदद के लिए कदम उठाने में भारत हमेशा आगे रहता है। भू-राजनीतिक स्थितियां चाहे जो भी हों वह 'वसुधैव कुटुंबकम' की अपनी नीति पर चलता है। जयशंकर ने कहा कि भू-राजनीत में स्थितियां ऊपर-नीचे होती रहती हैं। फिर भी देशों के साथ भारत के संबंध स्थिर हैं।
सीरिया को छह टन से अधिक राहत सामग्री भेजीइससे पहले भारत ने भूकंप से प्रभावित सीरिया को छह टन से अधिक राहत सामग्री सौंपी जिसमें आवश्यक दवाएं, चिकित्सा उपकरण आदि शामिल हैं। राहत सामग्री की खेप मंगलवार रात को सैन्य परिवहन हवाई जहाज सी-130जे के जरिये भेजी गयी थी और आज सुबह भारत के प्रभारी अधिकारी या चार्ज द अफेयर्स एस के यादव ने इसे सीरियाई अधिकारियों को सौंप दिया। विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने एक दिन पहले ही सीरियाई दूतावास का दौरा किया और भूकंप से हुई तबाही को लेकर राजदूत बासम अल खातिब से संवदेना व्यक्त की थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
Year Ender 2024: TIME ने डोनाल्ड ट्रम्प को बनाया पर्सन ऑफ द ईयर, दूसरी बार मिली ये उपलब्धि
तालिबानी मंत्री हक्कानी की हत्या का पाकिस्तान कनेक्शन, 'ईगल आई' के जरिए मिशन को दिया गया अंजाम!
America: बाइडन की दरियादिली, 1500 लोगों की सजा की कम; 39 दोषियों को दी माफी
हमास के पास अभी भी हैं 100 बंधक, क्या युद्धविराम वार्ता से निकलेगा रिहाई का रास्ता? इजरायली मंत्री ने कही यह बात
'अमेरिका के लिए महान दिन', डोनाल्ड ट्रंप ने FBI डायरेक्टर के इस्तीफे का किया स्वागत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited