Florida Shooting: अमेरिका के फ्लोरिडा में गोलीबारी, श्वेत शख्स ने 3 अश्वेत लोगों को गोलियों से कर दिया छलनी, खुद को भी मार ली गोली
Florida Shooting: फ्लोरिडा में जैकसनविले के एक स्टोर में शनिवार को एक श्वेत व्यक्ति ने गोलीबारी कर तीन अश्वेत लोगों की हत्या की कर दी। बाद में खुद भी आत्महत्या कर ली। स्थानीय शेरिफ ने इस हमले को नस्लवाद से प्रेरित बताया है।
फ्लोरिडा में फायरिंग
Florida Shooting: अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में बड़ी गोलीबारी की खबर है। काले-गोरे की नस्लवादी लड़ाई के कारण हुई इस गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई है, जिसमें हमलावर भी शामिल है। हमलावर ने फ्लोरिडा के स्टोर पर हमला बोला, जिसमें तीन अश्वेत लोगों की जान चली गई।
ये भी पढ़ें- क्रेमलिन के दुश्मनों को मिलती है दर्दनाक मौत...नर्व गैस, जहर और खिड़कियों से गिरकर तोड़ते हैं दम
खुद को मारा
मिली जानकारी के अनुसार फ्लोरिडा में जैकसनविले के एक स्टोर में शनिवार को एक श्वेत व्यक्ति ने गोलीबारी कर तीन अश्वेत लोगों की हत्या की कर दी। बाद में खुद भी आत्महत्या कर ली। स्थानीय शेरिफ ने इस हमले को नस्लवाद से प्रेरित बताया है। शेरिफ टी के वाटर्स ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा- "उसे (हमलावर को) अश्वेत लोगों से नफरत थी। इस बात का कोई साक्ष्य नहीं है कि हमलावर किसी बड़े समूह का हिस्सा था।"
किस हथियार का किया इस्तेमाल
वाटर्स ने बताया कि हमलावर ने डॉलर जनरल स्टोर में हमला करने के लिए एक पिस्तौल और एक एआर-15 सेमी ऑटोमेटिक राइफल का इस्तेमाल किया। गोलीबारी दोपहर दो बजे से ठीक पहले एडवर्ड वाटर्स यूनिवर्सिटी के पास एक डॉलर जनरल में हुई। एडवर्ड वाटर्स यूनिवर्सिटी ऐतिहासिक रूप से अश्वेत समुदाय का एक छोटा विश्वविद्यालय है। हमलावर ने एक पत्र छोड़ा है, जिसके आधार पर जांचकर्ताओं का मानना है कि उसने जैकसनविले में एक वीडियो गेम प्रतियोगिता के दौरान एक अन्य बंदूकधारी द्वारा किए गए हमले की घटना के पांच साल पूरे होने के मौके पर गोलीबारी की। उस हमले में भी बंदूकधारी ने दो लोगों की हत्या करने के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।
गोलीबारी से पहले पिता को भेजा था मैसेज
शेरिफ वाटर्स ने बताया कि हमलावर पड़ोसी क्ले काउंटी से आया था और हमले से कुछ समय पहले अपने पिता को एक संदेश भेजा था जिसमें लिखा था कि वह अपना कंप्यूटर देखें। उन्होंने बताया कि हमलावर के पिता को कंप्यूटर पर कुछ लेख मिले और परिवार ने पुलिस को इसकी जानकारी दी, लेकिन गोलीबारी इससे पहले ही शुरू हो चुकी थी। इस हमले ने अश्वेत अमेरिकियों को निशाना बनाकर अतीत में किए गए हमलों की दुखद यादों को ताजा कर दिया है और इससे समुदाय में भय पैदा होने की आशंका है। इससे पहले 2022 में न्यूयॉर्क के बफेलो में एक श्वेत हमलावर ने अश्वेतों को निशाना बनाकर किए हमले में 10 लोगों की हत्या कर दी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Afghanistan: काबुल में बड़ा बम धमाका, तालिबानी सरकार के मंत्री हक्कानी समेत कई लोगों की मौत
हिंदू पुजारी चिन्मय दास को राहत दिलाने की एक और कोशिश नाकाम, वरिष्ठ वकील का दावा -कोर्ट के बाहर उन पर हमला हुआ
Israel Attack On Gaza: इजरायल ने गाजा पर किए ताबड़तोड़ हमले, अटैक में अब तक 29 फिलिस्तीनियों की मौत
कछुओं को छिपाकर यात्रा कर रहा था भारतीय नागरिक, सिंगापुर में हुई 16 माह की कैद; जानें पूरा मामला
रूस-यूक्रेन के बीच कब शुरू होगी वार्ता? पोलैंड के प्रधानमंत्री ने दी यह जानकारी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited