छह गेंदें और छह छक्‍के... Yuvraj Singh को याद आया रोमांचक मैच, 16 साल बाद शेयर किया सैंड आर्ट का VIDEO

Yuvraj Singh Video : सैंड आर्ट का ये वीडियो शेयर करते हुए युवराज सिंह ने लिखा कि, 'इस प्यारी रेत कला के लिए धन्यवाद @christy_sandartist12। भले ही आपने इसे मेरे जन्मदिन के लिए बनाया है, आज मेरे लिए इसे साझा करने का एक उपयुक्त अवसर भी है।'

​yuvraj singh, yuvraj singh six sixes in an over, yuvraj singh viral video, yuvraj singh instagram video, yuvraj singh latest news

युवराज ने शेयर किया वीडियो।

Yuvraj Singh Video : पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह का वो मैच तो आपको याद ही होगा जिसमें उन्‍होंने छह गेंद पर छह छक्‍के मारे थे। ये यादगार मैच 16 साल पहले आज के ही दिन हुआ था। दरअसल,( एक मैच के दौरान छह गेंदों पर छह छक्के लगाने वाले दिन को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर युवराज सिंह ने एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो एक सैंड आर्ट पर आधारित है, जिसे रेत कलाकार फादर द्वारा बनाया गया। ये यादगार मैच 2007 में आईसीसी टी20 विश्व कप के आगाज वाले दिन हुआ था। उस दिन भारतीय टीम ने इंग्‍लैंड के खिलाफ डरबन में मैच खेला था।

कुछ ऐसी थी पारी

मैच के दौरान युवराज सिंह का बल्लेबाजी अकल्पनीय थी। उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड द्वारा फेंके गए 19वें ओवर में लगातार छह छक्के लगाए। उस दिन वे इतने आक्रामक अंदाज में बैटिंग कर रहे थे कि उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 50 रन बनाने का कारनामा सिर्फ 12 गेंदों में कर द‍िखाया। 16 गेंदों पर 58 रन की पारी के दौरान युवराज सिंह ने तीन चौके और सात छक्के लगाए, इनमें से छह स्टुअर्ट ब्रॉड द्वारा फेंके गए एक ही ओवर की लगातार गेंदों पर आए।

युवराज ने शेयर किया वीडियो

सैंड आर्ट का ये वीडियो शेयर करते हुए युवराज सिंह ने लिखा कि, 'इस प्यारी रेत कला के लिए धन्यवाद @christy_sandartist12। भले ही आपने इसे मेरे जन्मदिन के लिए बनाया है, आज मेरे लिए इसे साझा करने का एक उपयुक्त अवसर भी है।' बता दें कि, युवराज सिंह ने कुछ ही देर पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक दो लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोग इसे काफी ज्‍यादा पसंद भी कर रहे हैं।

यूजर्स ने किया रिएक्‍ट

युवराज सिंह की पोस्ट पर रिएक्‍ट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि, 'ऐसे बहुत से खिलाड़ी हैं जो कई छक्के मारते हैं लेकिन युवराज अलग तरह से मारते हैं। वह गतिमान कविता की तरह प्रहार करता है। आसानी से बड़े-बड़े छक्के मारना।' वहीं, दूसरे ने लिखा कि, 'अरे बाप रे! 2007 युवराज सिंह।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'यह अविश्वसनीय है। महापुरूष हमेशा दहाड़ते हैं।' वहीं, एक और यूजर ने लिखा कि, 'सर, 2007 में आज ही के दिन, आपने ब्रॉड के खिलाफ 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए थे और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक का सबसे तेज 50 रन बनाया था। हम अब भी आपको याद करते हैं सर @yuvisofficial।' इन सबके अलावा एक और फैन ने लिखा कि, '"बहुत खूब! साल बीत गए और अब भी यह क्रिकेट का मेरा पसंदीदा पल है।' आपको बहुत प्यार करता हूं, पाजी।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited