UP Police वैरी चालाक ब्रो ! सड़क सुरक्षा के लिए इस्तेमाल की Shah Rukh Khan की ये फोटो, देखकर हंसी छूट जाएगी
UP Police meme on jawan : यूपी पुलिस के मीम में शाहरुख खान के जवान फिल्म के ही एक सीन को दर्शाया गया है। वहीं, दूसरी ओर फोटो में एक हेलमेट को दिखाया गया है। जिसके माध्यम से ड्राइवर को हेलमेट पहनने की अनिवार्यता के बारे में विस्तार से बताया गया।
यूपी पुलिस का ट्वीट। (फोटो क्रेडिट : @Uppolice/Twitter)
UP Police meme on jawan : यूपी पुलिस हंसी के साथ जागरुकता का डोज देने के लिए काफी ज्यादा मशहूर है। सोशल मीडिया पर इनके कई प्रकार के मीम्स वायरल होते रहते हैं। हर मौके के लिए यूपी पुलिस के पास कोई न कोई मीम जरूर होता है, जिसे शेयर कर वे लोगों को जागरूक बनने की अपील करती है। हालांकि उत्तर प्रदेश पुलिल ने इस बार जो मीम शेयर किया है वौ काफी ज्यादा अलग है। इस मीम के माध्यम से यूपी पुलिस ने लोगों को हेलमेट पहनने की सलाह दी है।
क्या है मीम में
यूपी पुलिस के मीम में शाहरुख खान के जवान फिल्म के ही एक सीन को दर्शाया गया है। वहीं, दूसरी ओर फोटो में एक हेलमेट को दिखाया गया है। जिसके माध्यम से ड्राइवर को हेलमेट पहनने की अनिवार्यता के बारे में विस्तार से बताया गया। पुलिस ने शाहरुख की फोटो पर लिखा है कि, अगर आप ये स्थिति नहीं चाहते हैं तो गाड़ी चलाते समय हेलमेट कन अनिवार्यता न भूलें और हेलमेट को पहन खें। वहीं, फोटो को कैप्शन दिया गया है कि, जवान हो या बूढ़े,टू व्हीलर पर बैठने से पहले, हेलमेट कभी न भूलें।
लोगों ने किया खूब पसंद
इस वीडियो को ट्विटर पर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। लोग इस फोटो पर तरह-तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अब तक फिलहाल इसे 1मिलियन से ज्यादा लोग चुके हैं। अभी भी ये सिलसिला अनवरत रूप से जारी है। इस फोटो पर यूजर्स ने तरह-तरह से प्रतिक्रियाएं दी हैं और ह्यूमर पर यूपी पुलिस की काफी तारीफ की है। हालांकि बता दें इस फोटो को ट्विटर पर अब तक करीब 62 हजार से ज्यादा लोग लाइक भी कर चुके हैं।
पहले भी सामने आए पुलिस के ट्वीटये पहली बार नहीं जब यूपी पुलिस ने ऐसा कोई ट्वीट किया है। इससे पहले कई ऐसे मौके आए जब पुलिस ने ट्वीट किए हैं। उन मीम्स के माध्यम से भी पुलिस ने जागरुकता भरे संदेश दिए हैं। इससे पहले यूपी पुलिस ने हेलमेट पहनने, गाड़ी संभलकर चलाने और रील न बनाने की सलाह दी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
महिला ने मेहंदी के जरिए बताई अपनी असफल शादी की कहानी, वायरल Video देख यूजर्स भी हुए इमोशनल
ठंड लगी तो कैदी से ही चलवा दी बाइक, वायरल VIDEO पर बोले लोग- ये UP पुलिस है भाई
रोड पर भागने लगा बच्चा तभी रफ्तार आ पहुंचा ट्रक, फिर जो हुआ देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे
सिर्फ वीकेंड पर शराब पीने वालों का लीवर इतना सड़ने लगता है ? Viral Photo देख आंखें फटी रह जाएंगी
Brain Test: दोनों तस्वीरों में छिपे हैं कम से कम 3 अंतर, मगर नजरों का बादशाह भी नहीं ढूंढ पाएगा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited