Viral Video: लेज-कुरकुरे से सजी हुई पहुंची दूल्हे की कार, यूजर्स बोले - भाई आज तो दुकानदारी छोड़ दो
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हे की कार की सजावट देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे। इसमें कार की सजावट लेज-कुरकुरे से की गई है।
लेज-कुरकुरे से सजी हुई दूल्हे की कार की वीडियो वायरल (फोटो साभार - इंस्टाग्राम)
Lays Kurkure Decorated Car Viral Video: शादियों के सीजन अब कुछ इतने एडवांस हो गए हैं कि कौन सा खेल कर जाए, कुछ पता ही नहीं चलता और इन चीजों का अंदाजा भी लगाना मुश्किल होता है। इन लोगों के दिमाग कब कौन सा खुरापात जग जाए और ये उसे अंजाम दे दें, कुछ कहा नहीं जा सकता। वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) को देखने के बाद आप लोगों का कुछ ऐसा ही रिएक्शन आने वाला है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Social Media Viral Video) में आपको दूल्हे की कार दिखेगी, जिसे देखने के बाद आपको हैरानी भी होगी और देखकर हंसी भी आएगी। वीडियो में दिख रहे कार को लेज-कुरकुरे से सजाया गया है। ऐसे में लोगों का कहना है कि ये भाई ये तो पक्का खतरनाक टाइप का दूल्हा है, जो यहां भी दुकानदारी करना नहीं छोड़ेगा। आलम ये है कि इस वीडियो को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है और जमकर शेयर भी किया जा रहा है।
लेज-कुरकुरे से सजी हुई दूल्हे की कार की वीडियो वायरल
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो (Instagram Viral Video) पर यूजर्स के काफी प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। इसमें से एक यूजर ने लिखा है कि इन लोगों के कलाकारी के लिए इन्हें भी कोई मेडल देना चाहिए। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि इतना फालतू का दिमाग लाते कहां से हो भाई लोग। इस वीडियो पर अब तक 8.8 लाख से अधिक लाइक आ चुका है। बता दें, इस वीडियो को 'ysatpal569' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देश की धार्मिक राजधानी काशी में जन्म लिया और घाटों पर खेल-कूदकर बड़ा हुआ। साल 2019 में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में...और देखें
Brain Test: दोनों तस्वीरों में छिपे हैं कम से कम 3 अंतर, मगर नजरों का बादशाह भी नहीं ढूंढ पाएगा
Video: दूल्हे को बारात में नहीं मिली घोड़ी तो बारातियों ने लगाया ऐसा जुगाड़, देखकर हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट
Optical Illusion: अल्लू अर्जुन की भीड़ में कहां खो गया है पुष्पा, तेज नजर वालों को ही आएगा नजर
पत्नी के पुतले के साथ शख्स ने मनाई तलाक पार्टी, फंक्शन के लिए छपवाया बैनर, देखें मजेदार वीडियो..
नहाते समय ठंड से बचने के लिए शख्स ने पानी में ही जला दी आग, नजारा देख हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited