VIDEO: 61 साल की उम्र में किसान का अनोखा कमाल, सोलर पैनल की मदद से बनाई कैंपर वैन
गुजरात में 61 वर्षीय एक किसान ने सोलर पैनल की मदद से कैंपर वैन बना दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आलम ये है कि लोग किसान की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।
- किसान का अनोखा कमाल
- सोलर पैनल की मदद से बना दी कैंपर वैन
- वीडियो देख लोग कर रहे तारीफ
ये तो हम सब जानते हैं इन दिनों बिजली, पेट्रोल और डीजल समेत सभी चीजों के भाव आसमान को छू रहे हैं। ऐसे में अमृत भाई पटेल नामक इस किसान ने सोलर कैम्पर वैन बनाकर सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। 61 वर्षीय अमृत भाई के पास खेती की जमीन है और उन्होंने बीकॉम का अभ्यास भी किया है। अपने जीवन संघर्ष में उन्होंने आईटी करने के बाद वायरमैन का काम भी किया। गुजरात में प्रचंड गर्मी पड़ती है जिस वजह से 40 से 45 डिग्री टेंपरेचर में खेतों में काम करना मुश्किल बन जाता है और लू लगने के साथ चर्म रोग की समस्याएं भी होने लगती हैं। इसी समस्या का निदान करते हुए उन्होंने सौर ऊर्जा के उपयोग से मात्र 3 लाख के खर्च पर आरामदायक कैम्पर वैन बनाई।
संबंधित खबरें
किसान का कमाल
इस वैन में एक छोटा सा रूम भी बनाया गया है, जिसमें सोने तक की व्यवस्था है। इसके अलावा एसी पंखा लाइट और खाना बनाने के लिए इलेक्ट्रिक सिगड़ी की व्यवस्था भी की गई है, जो सौर ऊर्जा की बदौलत यानी सबकुछ सोलर एनर्जी से चलता है। वैन के ऊपर चार सोलर पैनल लगाई गई है, जिससे बैटरी चार्ज होती है और वैन में लगे उपकरणों का उपयोग किया जा सकता है। खास बात यह है कि इस वैन में इंजन रेडिएटर साइलेंसर डीजल टैंक हटा दिया गया है और पूरी तरह से सौर ऊर्जा को रूपांतरित कर एक मोटर लगा दी गई है, जिससे यह वैन चलती है। आलम ये है कि इस आविष्कार की हर तरफ चर्चा हो रही है और लोग अमृत भाई की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Siddharth has covered a wide range of topics in his 15-year career as a journalist, from political issues to social matters. He has reported on politi...और देखें
वियतनाम के 'Covid-19 Theme Park' का वीडियो हुआ वायरल, अंदर का नजारा देख चौंक गए यूजर्स
Dulha Dulhan Video: शादी में कपल की Animal स्टाइल एंट्री ने मचाया तहलका, वायरल वीडियो देख भड़क उठे यूजर्स
शादी में आई लड़की ने स्टेज पर काटा ऐसा बवाल, डांस स्टेप देख यूजर्स बोले - अदाएं कातिल है
Eye Test: पांच साल के बच्चे ने भी G में छिपा C देख लिया, दम है तो आप ढूंढकर दिखाओ
ई-रिक्शा चलाकर वायरल हो गई ये पाकिस्तानी लड़की, VIDEO भी है लाजवाब
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited