प्रीति जिंटा बॉलीवुड में वापसी के लिए हैं तैयार, Sunny-Aamir की 'लाहौर 1947' में मारेंगी एंट्री

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने अपनी फिल्मों से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। प्रीति जिंटा अब भले ही बॉलीवुड से दूर हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा था, जब सिनेमा में उनका सिक्का चलता था। प्रीति जिंटा का अंदाज आज भी लोग खूब पसंद करते हैं। हालांकि इन दिनों एक्ट्रेस ग्लैमरस से दूर परिवार संग वक्त बिता रही हैं। लेकिन प्रीति जिंटा को लेकर खबर है कि वह बॉलीवुड में वापसी के लिए तैयार हैं। दरअसल, उनका नाम आमिर खान और सनी देओल की 'लाहौर 1947' के लिए सामने आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह फिल्म में सनी देओल के साथ मुख्य भूमिका अदा कर सकती हैं। हालांकि इस मामले पर अभी तक एक्ट्रेस की आधिकारिक टिप्पणी नहीं हुई है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited