Real Jaggery: कहीं आप भी तो नहीं खा रहे नकली गुड़, ऐसे करें असली की पहचान
Jaggery Check Real or Fake: मिलावटी गुड़ में आमतौर पर कैल्शियम कार्बोनेट और सोडियम बाइकार्बोनेट मिलाया जाता है, जो शरीर के लिए बहुत हानिकारक होता है। गुड़ का वजन बढ़ाने के लिए उसमें कैल्शियम कार्बोनेट मिलाया जाता है, जबकि उसे सही रंग देने के लिए सोडियम बाइकार्बोनेट का इस्तेमाल किया जाता है।
कहीं आप भी तो नहीं खा रहे नकली गुड़।
मिलावटी गुड़ में आमतौर पर कैल्शियम कार्बोनेट और सोडियम बाइकार्बोनेट मिलाया जाता है, जो शरीर के लिए बहुत हानिकारक होता है। गुड़ का वजन बढ़ाने के लिए उसमें कैल्शियम कार्बोनेट मिलाया जाता है, जबकि उसे सही रंग देने के लिए सोडियम बाइकार्बोनेट का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में ये जरूरी है कि हम असली और नकली गुड़ की पहचान कैसे करें। तो आइए जानते हैं असली और नकली गुड़ की पहचान करने का आसान तरीका, इससे आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपने जो गुड़ खरीदा है वह असली है या नकली।
इन तरीकों से करें असली गुड़ की पहचान:-
भूरा गुड़ होता है शुद्ध
हमेशा अधिक भूरे गुड़ ही खरीदें। पीले या हल्के भूरे रंग का गुड़ न खरीदे, क्योंकि ये मिलावटी होता है। गन्ने के रस में कुछ अशुद्धियों और उबालने से होने वाली रासायनिक प्रतिक्रियाओं के कारण इसका रंग गहरा लाल या भूरा हो जाता है। इसके बाद इसमें कुछ प्राकृतिक चीजें डालने से अशुद्धियां दूर हो जाती हैं।
सफेद, हल्का पीला या लाल जैसा गुड़ होता है मिलावटी
बाजार में मिलने वाला नकली गुड़ आपको सफेद, हल्का पीला या कुछ लाल (चमकदार) रंग का मिल जाएगा। अगर आप इसे पानी में डालेंगे तो मिलावटी पदार्थ बर्तन के नीचे बैठ जाएंगे, जबकि शुद्ध गुड़ पानी में पूरी तरह से घुल जाएगा।
सख्त गुड़ ही खरीदें
हमेशा सख्त गुड़ खरीदना पसंद करें। दरअसल सख्त गुड़ ये सुनिश्चित करता है कि गन्ने के रस को उबालते समय इसमें कोई मिलावट नहीं की गई है।
खाकर देखें स्वाद
गुड़ स्वाद में नमकीन या फिर कड़वा नहीं लगना चाहिए। दरअसल असली गुड़ स्वाद में मीठा होता है और उसमें मीठे से हटकर कोई और स्वाद नहीं होता है।
हमें उम्मीद है कि हमारी ओर से बताए गए तरीकों से आप अब आसानी से असली और नकली गुड़ में पहचान कर सकेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें
PMJJBY के तहत 21 करोड़ से ज्यादा लोगों को मिल रहा, 2 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस
Investments: ओह! दुनिया के टॉप अरबपति कहां इन्वेस्ट करते हैं पैसा, रिपोर्ट में खुल गया राज
Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना के जरिये सुरक्षित करें अपनी बेटी का भविष्य, जानिए SSY के बारे में सब कुछ
UIDAI: आधार कार्ड फ्री अपडेट की बढ़ी डेडलाइन, ऐसे फौरन अपडेट करवा लें अपना आधार
Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: दिल्ली में सिर्फ इन महिलाओं को मिलेंगे 1000 रु, कैसे होगा रजिस्ट्रेशन, कब मिलेंगे 2100 रु, जानें सबकुछ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited