कैमरा लवर्स को खुश कर देगा ये 'फ्यूचर फोन', DSLR की तरह इसमें चेंज होता है लेंस
Xiaomi ने एक नए स्मार्टफोन को कॉन्सेप्ट पेश किया है। इसकी खास बात ये है कि इसमें DSLR की तरह कैमरे के लेंस को चेंज किया जा सकता है। आइए जानते हैं बाकी डिटेल।
Xiaomi 12S Ultra Concept
नए Xiaomi 12S Ultra कॉन्सेप्ट में यूजर्स स्मार्टफोन कैमरे में कैमरा लेंस को अटैच कर सकते हैं। शाओमी ने दावा किया है कि यूजर्स स्मार्टफोन कैमरे में Leica के प्रोफेशनल M-series कैमरा लेंस को अटैच कर सकते हैं। Xiaomi 12S Ultra कॉन्सेप्ट में दो 1-इंच सेंसर्स दिए गए हैं। जबकि, Xiaomi 12S Ultra में 1 दिया गया है। नया कॉन्सेप्ट फोन इंटरचेंजेबल लेंस के साथ आने वाला पहला हैंडसेट हो सकता है।
संबंधित खबरें
Xiaomi 12S Ultra Concept को शाओमी द्वारा बुधवार को पेश किया गया है। इसके लिए कंपनी ऑफिशियल Weibo हैंडल पर एक वीडियो जारी किया है। इस नई डिवाइस को Xiaomi और Leica ने मिलकर बनाया है और इसमें Leica M-series लेंस मॉड्यूल को अटैच किया जा सकता है।
वीडियो के मुताबिक, Xiaomi 12S Ultra Concept में दो 1-इंच सेंसर दिए गए हैं। सेकेंडरी लेंस को इमेज फील्ड के सेंटर में इंस्टॉल किया गया है और ये एक्सटर्नल लेंस से सीधे लाइट रिसीव करता है। दावा किया गया है कि ये शार्प इमेज कैप्चर करते हुए लाइट लॉस को रिड्यूस करेगा। सरफेस में सफायर ग्लास कोटिंग दी गई है। ताकी इसे स्क्रैच से प्रोटेक्ट किया जा सके। इसे Leica M-series लेंस के साथ कस्टमाइज भी किया जा सकता है।
इस कॉन्सेप्ट मॉडल में फोकस पीकिंग, जेब्रा लाइन्स, हिस्टोग्राम्स और दूसरे कॉमन टूल्स भी दिए गए हैं। साथ ही 10bit RAW फॉर्मेट फाइल्स में शूट भी कर सकता है। फिलहाल शाओमी ने फोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी नहीं दी है। आपको बता दें किXiaomi 12S Ultra को Leica ऑप्टिक्स के साथ इस साल जुलाई में पेश किया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
साकेत सिंह बघेल टाइम्स नाउ नवभारत के लिए टेक सेक्शन कवर करते हैं. इन्हें टेक कवर करते हुए करीब 5 साल हो चुके हैं। इस दौरान इन्होनें ढेरों गैजेट्स को र...और देखें
ChatGPT Down: दुनियाभर में ठप पड़ा AI चैटबॉट, असाइनमेंट नहीं बना पा रहे यूजर का झलका दर्द
रिलायंस जियो का New Year धमाका, लॉन्च किया सस्ता रिचार्ज प्लान, फ्री मिलेगा 500GB डेटा
90% भारतीय कंपनियों में बढ़ रहा AI का इस्तेमाल, क्लाउड आने से बढ़ रहा चलन
WhatsApp Bharat Yatra: छोटे बिजनेस को पर्सनल ट्रेनिंग देगा व्हाट्सएप, शहर-शहर करेगा यात्रा
भारत के लिए AI बड़ा बदलाव लाने का जरिया, अमेजन इंडिया प्रमुख ने कहा- 2030 तक 80 अरब डॉलर का करेंगे निर्यात
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited