Samsung के इस शानदार फोन के दीवाने हुए ग्राहक, 24 घंटे में मिली रिकॉर्डतोड़ बुकिंग
Samsung ने कुछ समय पहले ही भारतीय मार्केट में अपना जोरदार Galaxy S23 Smartphone लॉन्च किया है जिसे रिकॉर्डतोड़ बुकिंग मिली हैं. लॉन्च के महज 24 घंटे में ही 1 लाख 40 हजार ग्राहकों ने इस महंगे स्मार्टफोन की बुकिंग कर ली है.
पहले 24 घंटों में भारत में Galaxy S23 सीरीज़ की 140,000 से ज्यादा यूनिटें प्रि-बुक की गई हैं
- सुपरहिट हुआ नया सैमसंग गैलेक्सी S23
- 24 घंटे में 1.4 लाख ग्राहकों ने किया बुक
- कंपनी स्मार्टफोन पर दे रही दमदार ऑफर्स
Samsung Galaxy S23 Bookings And Offers: भारत के सबसे बड़े कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड, सैमसंग की नई लॉन्च की गई Galaxy S23 सीरीज़ ने प्रि-बुकिंग का रिकॉर्ड बनाया है। पहले 24 घंटों में भारत में Galaxy S23 सीरीज़ की 140,000 से ज्यादा यूनिटें प्रि-बुक की गई हैं, जो सैमसंग की फ्लैगशिप डिवाईसेज़ के लिए एक नया रिकॉर्ड है। सैमसंग इंडिया के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट, मोबाईल बिज़नेस, राजू पुल्लन ने कहा, "रिकॉर्ड प्री-बुकिंग भारतीय उपभोक्ताओं के बीच Galaxy S23 सीरीज़ की शानदार कैमरा क्षमताओं, भविष्य के लिए तैयार मोबाइल गेमिंग अनुभव और पर्यावरण के अनुकूल सामग्री के साथ उत्साह को प्रदर्शित करती है। नई गैलेक्सी S23 सीरीज़ का निर्माण नोएडा कारखाने में किया जाएगा, जो हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। भारत के निर्माण और विकास की कहानी के लिए,"
ऑल-न्यू 200 मेगापिक्सल का सैंसर
Galaxy S23 अल्ट्रा में एडैप्टिव पिक्सल के साथ ऑल-न्यू 200 मेगापिक्सल का सैंसर है, जो बेहतरीन डिटेल्स के साथ इमेज कैप्चर कर सकता है। सुपर क्वाड पिक्सल एएफ के साथ रियर कैमरा लक्ष्य पर 50 प्रतिशत ज्यादा तेजी से फोकस करता है। Galaxy S23 सीरीज़ के फ्रंट कैमरा में ड्युअल पिक्सल ऑटो फोकस टेक्नॉलॉजी के साथ नाईटोग्राफी का फीचर दिया गया है, जो कम रोशनी में भी फ्रंट कैमरा से बेहतरीन इमेज प्राप्त करने में मदद करता है। ड्युअल पिक्सल ऑटो फोकस टेक्नॉलॉजी फ्रंट कैमरा से 60 प्रतिशत ज्यादा तेज फोकस प्रदान करती है।
स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 Mobile Platform
Galaxy S23 सीरीज़ के वीडियो सुपर एचडीआर, बेहतर न्वाईज़ कंट्रोल एलगोरिद्म, और रात में ज्यादा स्मूथ एवं शार्प आउटपुट के लिए दोगुना चौड़े ओआईएस की मदद से ज्यादा सिनेमेटिक बनते हैं। Galaxy S23 में कस्टम डिज़ाईन का स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 मोबाईल प्लेटफॉर्म है, जो दुनिया का सबसे तेज मोबाईल ग्राफिक्स प्रदान करता है। Galaxy S23 सीरीज़ में भरोसेमंद गेमिंग के लिए 2.7 गुना ज्यादा बड़ा वेपर कूलिंग चैंबर है।
मेनस्ट्रीम मोबाईल गेमिंग के लिए रियल-टाईम रे ट्रेसिंग
Galaxy S23 सीरीज़ ने मोबाईल गेमिंग का स्तर बहुत ऊँचा कर दिया है। Galaxy S23 अल्ट्रा मेनस्ट्रीम मोबाईल गेमिंग के लिए रियल-टाईम रे ट्रेसिंग को सपोर्ट करता है। इसलिए यूज़र्स को दृश्यों की काफी ज्यादा जीवंत रेंडरिंग दिखाई देगी, इसकी टेक्नॉलॉजी रोशनी की हर किरण को साईमुलेट और ट्रैक कर लेती है। Galaxy S23 सीरीज़ के साथ चार जनरेशन के ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड्स और पाँच सालों तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे। Galaxy S23 सीरीज़ में सैमसंग नॉक्स की सुरक्षा है|
मूल्य व उपलब्धता
Galaxy S23Ultra (12/1TB) INR 154999 फैंटम ब्लैक, क्रीम, ग्रीन
Galaxy S23Ultra (12/512GB) INR 134999
Galaxy S23Ultra (12/256GB) INR 124999
Galaxy S23+ (8/512GB) INR 104999 फैंटम ब्लैक, क्रीम
Galaxy S23+ (8/256GB) INR 94999
Galaxy S23(8/256GB) INR 79999 फैंटम ब्लैक, क्रीम, ग्रीन, लैवेंडर
Galaxy S23(8/128GB) INR 74999
प्रिबुक ऑफर
Galaxy S23 अल्ट्रा बुक करने वाले ग्राहकों को गैलेक्सी वॉच4 एलटीई क्लासिक और गैलेक्सी बड्स2 केवल 4999 रु. के विशेष मूल्य में मिलेंगे। Galaxy S23+ प्रिबुक करने वाले ग्राहकों को गैलेक्सी वॉच4 बीटी केवल 4999 रु. के विशेष मूल्य में मिलेगी। Galaxy S23 प्रिबुक करने वाले ग्राहक 5000 रु. मूल्य का स्टोरेज अपग्रेड ऑफर प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा सभी ग्राहकों को ऑनलाईन चैनल्स पर 8000 रु. का बैंक कैशबैक ऑफर मिलेगा। Galaxy S23 सीरीज़ की खरीद पर ग्राहक 24 महीनों की नो-कॉस्ट ईएमआई भी प्राप्त कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
ChatGPT Down: दुनियाभर में ठप पड़ा AI चैटबॉट, असाइनमेंट नहीं बना पा रहे यूजर का झलका दर्द
रिलायंस जियो का New Year धमाका, लॉन्च किया सस्ता रिचार्ज प्लान, फ्री मिलेगा 500GB डेटा
90% भारतीय कंपनियों में बढ़ रहा AI का इस्तेमाल, क्लाउड आने से बढ़ रहा चलन
WhatsApp Bharat Yatra: छोटे बिजनेस को पर्सनल ट्रेनिंग देगा व्हाट्सएप, शहर-शहर करेगा यात्रा
भारत के लिए AI बड़ा बदलाव लाने का जरिया, अमेजन इंडिया प्रमुख ने कहा- 2030 तक 80 अरब डॉलर का करेंगे निर्यात
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited