कम कीमत में दमदार कैमरा-डिस्प्ले के साथ आएगा iQoo Neo 9 Pro, डिजाइन है बेहद खूबसूरत
iQoo Neo 9 Pro: कंपनी ने कंफर्म किया है कि लेटेस्ट स्मार्टफोन को ब्लैक और फेरी रेट कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। iQoo Neo 9 Pro में 6.78 इंच LTPO एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस से लैस होगा।
Image: iQOO Neo 9 Pro China
ये भी पढ़ें: Google Maps ने खोज दिया चोरी हुआ फोन, आप भी तुरंत कर ले ये सेटिंग
iQoo Neo 9 Pro: संभावित कीमत
फोन को पहले ही घरेलू मार्केट में पेश किया जा चुका है। iQoo Neo 9 Pro के 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 2,999 चीनी युआन (लगभग 35,100 रुपये) से शुरू होती है। वहीं इसके 16GB + 256GB ऑप्शन की कीमत 3,299 चीनी युआन (लगभग 38,600 रुपये) और टॉप-एंड वेरियंट 16GB + 1TB कॉन्फिगरेशन की कीमत 3,999 चीनी युआन (लगभग 46,800 रुपये) है। भारत में भी इस फोन को 40 हजार रुपये से कम कीमत पर पेश किया जा सकता है। कंपनी ने पुष्टि की है कि हैंडसेट के लिए प्री-बुकिंग 8 फरवरी से शुरू होगी।
iQoo Neo 9 Pro: डिस्प्ले और डिजाइन
कंपनी ने कंफर्म किया है कि लेटेस्ट स्मार्टफोन को ब्लैक और फेरी रेट कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। iQoo Neo 9 Pro में 6.78 इंच LTPO एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस से लैस होगा। फोन में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट और 16 जीबी तक रैम का सपोर्ट मिलेगा। फोन कम कीमत वाली शानदार गेमिंग मशीन होने वाली है। इसमें एडवांस गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए एक सुपरकंप्यूटिंग Q1 चिप भी मिलेगी।
iQoo Neo 9 Pro: कैमरा और बैटरी
स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल IMX920 प्राइमरी लेंस मिलेगा। इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन मिलेगा। सेकेंडरी 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर मिल सकता है। आईकू नियो 9 प्रो के भारतीय वेरिएंट में 5,160mAh की बैटरी और 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
ChatGPT Down: दुनियाभर में ठप पड़ा AI चैटबॉट, असाइनमेंट नहीं बना पा रहे यूजर का झलका दर्द
रिलायंस जियो का New Year धमाका, लॉन्च किया सस्ता रिचार्ज प्लान, फ्री मिलेगा 500GB डेटा
90% भारतीय कंपनियों में बढ़ रहा AI का इस्तेमाल, क्लाउड आने से बढ़ रहा चलन
WhatsApp Bharat Yatra: छोटे बिजनेस को पर्सनल ट्रेनिंग देगा व्हाट्सएप, शहर-शहर करेगा यात्रा
भारत के लिए AI बड़ा बदलाव लाने का जरिया, अमेजन इंडिया प्रमुख ने कहा- 2030 तक 80 अरब डॉलर का करेंगे निर्यात
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited