कम कीमत में दमदार कैमरा-डिस्प्ले के साथ आएगा iQoo Neo 9 Pro, डिजाइन है बेहद खूबसूरत

iQoo Neo 9 Pro: कंपनी ने कंफर्म किया है कि लेटेस्ट स्मार्टफोन को ब्लैक और फेरी रेट कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। iQoo Neo 9 Pro में 6.78 इंच LTPO एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस से लैस होगा।

iQOO Neo 9 Pro

Image: iQOO Neo 9 Pro China

iQoo Neo 9 Pro: स्मार्टफोन ब्रांड आईकू अपने नए किफायती फोन आईकू नियो 9 प्रो को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस फोन को 22 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। कुछ समय पहले iQoo Neo 9 Pro की अमेजन उपलब्धता की पुष्टि की गई थी। प्रोडक्ट के लिए एक माइक्रोसाइट अमेजन इंडिया पर लाइव है और फोन के भारतीय वर्जन के फीचर्स की जानकारी देता है। अब iQoo Neo 9 Pro के डिस्प्ले, बैटरी और चार्जिंग फीचर्स की जानकारी भी सामने आ गई है। इस फोन को 144Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले और 5,160mAh बैटरी से लैस किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Google Maps ने खोज दिया चोरी हुआ फोन, आप भी तुरंत कर ले ये सेटिंग

iQoo Neo 9 Pro: संभावित कीमत

फोन को पहले ही घरेलू मार्केट में पेश किया जा चुका है। iQoo Neo 9 Pro के 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 2,999 चीनी युआन (लगभग 35,100 रुपये) से शुरू होती है। वहीं इसके 16GB + 256GB ऑप्शन की कीमत 3,299 चीनी युआन (लगभग 38,600 रुपये) और टॉप-एंड वेरियंट 16GB + 1TB कॉन्फिगरेशन की कीमत 3,999 चीनी युआन (लगभग 46,800 रुपये) है। भारत में भी इस फोन को 40 हजार रुपये से कम कीमत पर पेश किया जा सकता है। कंपनी ने पुष्टि की है कि हैंडसेट के लिए प्री-बुकिंग 8 फरवरी से शुरू होगी।

iQoo Neo 9 Pro: डिस्प्ले और डिजाइन

कंपनी ने कंफर्म किया है कि लेटेस्ट स्मार्टफोन को ब्लैक और फेरी रेट कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। iQoo Neo 9 Pro में 6.78 इंच LTPO एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस से लैस होगा। फोन में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट और 16 जीबी तक रैम का सपोर्ट मिलेगा। फोन कम कीमत वाली शानदार गेमिंग मशीन होने वाली है। इसमें एडवांस गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए एक सुपरकंप्यूटिंग Q1 चिप भी मिलेगी।

iQoo Neo 9 Pro: कैमरा और बैटरी

स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल IMX920 प्राइमरी लेंस मिलेगा। इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन मिलेगा। सेकेंडरी 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर मिल सकता है। आईकू नियो 9 प्रो के भारतीय वेरिएंट में 5,160mAh की बैटरी और 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited