एलन मस्क का नया दांव, Gmail को टक्कर देने ला रहे Xmail
Elon Musk, Xmail: एक्स की इंजीनियरिंग और सुरक्षा टीम के सदस्य नैट मैकग्राडी ने पूछा था कि एक्समेल कब लॉन्च किया जाएगा। मस्क ने जवाब दिया, "आ रहा है।"
Elon Musk, Xmail: टेस्ला और स्पेसएक्स के CEO एलन मस्क गूगल को सीधे तौर पर धमकी दी है। मस्क का कहना है कि वह बहुत जल्द एक्स (पूर्व में ट्विटर) प्लेटफॉर्म पर जीमेल सर्सिस लाएंगे। जब एक्स से पूछा गया कि क्या वह ईमेल सर्विस लाने का प्लान बना रहा है, तो उन्होंने कहा कि सर्सिस जल्द ही आ रही है।
इंजीनियरिंग और सुरक्षा टीम ने क्या कहा
एक्स की इंजीनियरिंग और सुरक्षा टीम के सदस्य नैट मैकग्राडी ने पूछा था कि एक्समेल कब लॉन्च किया जाएगा। मस्क ने जवाब दिया, "आ रहा है।" इससे टेक उद्योग में भूचाल आ गया क्योंकि एक हेरफेर की गई तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होने के बाद अफवाह फैल गई थी कि गूगल जीमेल को बंद कर रहा है।
जल्द से जल्द एक्समेल पर स्विच करने का समय
एक फॉलोवर ने कहा, "जीमेल पर से भरोसा उठ गया है। जल्द से जल्द एक्समेल पर स्विच करने का समय आ गया है!” एक अन्य ने टिप्पणी की कि "मैं अपने जीमेल का उपयोग वैसे ही करूंगा जैसे मैं अब अपने हॉटमेल का उपयोग जंक के लिए करता हूं"।
इससे पहले एक्स पर कथित तौर पर गूगल द्वारा जारी एक ईमेल की तस्वीर वायरल हो गई थी जिसमें लिखा था कि अगस्त 2024 में जीमेल का "सूर्यास्त" होगा। कंपनी इस वर्ष मूल एचटीएमएल को बंद कर रही है और यूजरों को सेवा के "मानक" दृश्य पर स्विच किया जाएगा।
IANS इनपुट के साथ
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देश-दुनिया में टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर खबर हम आपको यहां देते हैं। स्मार्टफोन से लेकर गैजेट्स और बाकी तमाम जानकारी हम आपको लगातार देंगे।और देखें
6 सालों में भारत के डेटा सेंटर मार्केट में 60 बिलियन डॉलर का निवेश, 3 सालों में हो सकता है 100 के पार
भारत का पहला 200MP ZEISS APO टेलीफोटो कैमरे वाला स्मार्टफोन, सिर्फ इतनी कीमत में हुआ लॉन्च
ChatGPT Down: दुनियाभर में ठप पड़ा AI चैटबॉट, असाइनमेंट नहीं बना पा रहे यूजर का झलका दर्द
रिलायंस जियो का New Year धमाका, लॉन्च किया सस्ता रिचार्ज प्लान, फ्री मिलेगा 500GB डेटा
90% भारतीय कंपनियों में बढ़ रहा AI का इस्तेमाल, क्लाउड आने से बढ़ रहा चलन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited