Scrap Uncle से ऑनलाइन बुक करें कबाड़ीवाला, जानें कैसे काम करता है ये ऐप

Scrap Uncle: अब कबाड़ बेचने के लिए आपको कबाड़ीवाले का इंतजार करने की जरूरत नहीं है। अब एक ऐप की मदद से आप कबाड़ीवाले को अपने घर बुला सकते हैं।

Scrap Uncle से ऑनलाइन बुक करें कबाड़ीवाला, जानें कैसे काम करता है ये ऐप

Book Kabadiwala from Scrap Uncle App: अगर आपके घर में ऐसा बहुत सारा सामान इकट्ठा हो गया है जिसकी अब आपको जरूरत नहीं या वो अब आपके किसी काम का नहीं रहा, तो अब आप अपने कबाड़ को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी बेच सकते हैं जिसके लिए आपको केवल एक ऐप डाउनलोड करना है जिसका नाम है Scrap Uncle

दिल्ली के रहने वाले मुकुल ने अपने इस ऐप को हाल ही में सोनी टीवी के चर्चित शो शार्क टैंक के सीजन-2 में पेश किया था। जिसमें मुकुल ने बताया कि कैसे हम इस ऐप के माध्यम से कबाड़ खरीदने वाले को अपने समय के अनुसार बुक करके घर बुला सकते हैं।

क्या है Scrap Uncle

कबाड़ आधुनिक होते महानगरों की एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है। कबाड़ का सही प्रकार से निस्तारण नहीं हो तो ये डंपिंग ग्राउंड्स में पहुंच कर पहले से लगे ढेर को ही बढ़ाता है लेकिन कैसा हो कि आप कबाड़ी को ऑनलाइन माध्यम से बुक कर कबाड़ को घर से सीधे रिसाइक्लिंग प्लांट में भेज दें।

आप इनकी बेबसाइट पर जाकर या इनके ऐप के माध्यम से कबाड़ी वाले की बुकिंग को शेड्यूल कर सकते हैं। इसके बाद इनके एजेंट आपकी सहूलियत वाले समय पर आपके घर आते हैं और आपके कबाड़ का वजन कर आपको उचित दाम देकर रिसाइकल होने भेज देते हैं।

ऐसे करें यूज

Scrap Uncle को यूज करना बेहद ही आसान है। इसके लिए आपको बस इनकी बेबसाइट या ऐप पर जाना है। इनका ऐप अभी केवल एंड्रॉइड फोन के लिए उपल्बध है जिसे आप आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप ओपन होने के बाद आपको यहां खुद को रजिस्टर्ड करना होगा जिसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है जिस पर आपको एक ओ.टी.पी. मिलेगा।

ओ.टी.पी. डालने के बाद आप आपको अपने एरिया का पिन कोड डालना है और फिर आपको उस समय का चुनाव करना है जिस समय पर आप कबाड़ी वाले को अपने घर बुलाना चाहते हैं। शार्क टैंक सीजन-2 के प्लेटफॉर्म पर मुकुल बताते हैं कि अब तक उन्होंने दिल्ली-एनसीआर में 22 हजार से ज्यादा ऑर्डर पिक किए हैं जिनका कुल वजन 14 लाख किलोग्राम है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited