36 साल में पहली बार विश्व कप में खेल रही कनाडा टूर्नामेंट से हुई बाहर, क्रोएशिया ने विशाल अंतर से हराया
Croatia beat Canada in FIFA World Cup 2022: आंद्रेज क्रैमारिच के दो गोलों की बदौलत क्रोएशिया ने फीफा वर्ल्ड कप में कनाडा को 4-1 के विशाल अंतर से मात दी। 36 साल में पहली बार विश्व कप खेल रही कनाडा का कतर में दो मैचों के बाद ही टूर्नामेंट में सफर समाप्त हुआ।
क्रोएशिया बनाम कनाडा
- क्रोएशिया ने कनाडा को 4-1 से हराया
- आंद्रेज क्रैमारिच ने दो गोल दागे
- कनाडा विश्व कप से बाहर हुआ
अल रेयान (कतर): क्रोएशिया (Croatia Football team) ने मजबूत वापसी करते हुए आंद्रेज क्रैमारिच (Andreas Cremarich) के दो गोल की मदद से रविवार को यहां फीफा विश्व कप (FIFA World Cup 2022) मैच में कनाडा (Canada Football team) को 4-1 से हराकर बाहर कर दिया। कनाडा की टीम 36 साल में पहली बार विश्व कप में खेल रही थी, लेकिन कतर में दो मैचों के बाद ही टूर्नामेंट से बाहर हो गयी।
अलफोंसो डेविस ने दूसरे ही मिनट में कनाडा के लिये विश्व कप का पहला गोल दागा और अपनी टीम को बढ़त दिलायी। पर शुरूआती मैच में मोरक्को से गोलरहित ड्रा खेलने वाली क्रोएशिया ने वापसी कर चार गोल दाग दिये। रूस में 2018 विश्व कप की उप विजेता रही क्रोएशिया के लिये खलीफा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में क्रैमारिच (36वें और 70वें मिनट) के अलावा मार्को लिवाजा (44वें मिनट) और लोवरो माएर (90+4वें मिनट) ने भी गोल किये।
संबंधित खबरें
कप्तान लुका मौद्रिच (37 वर्ष) टूर्नामेंट में अपने पहले गोल की तलाश में थे, लेकिन सफल नहीं हुए। यह संभवत: उनका अंतिम विश्व कप है। क्रोएशिया और बेल्जियम को 2-0 से हराकर उलटफेर करने वाली मोरक्को के ग्रुप एफ में चार चार अंक हैं। बेल्जियम के तीन अंक हैं और उसके पास अब भी अगले दौर में पहुंचने का मौका है।
कनाडा को पहले दो मैचों में कोई अंक नहीं मिला और गुरूवार को मोरक्को के खिलाफ मुकाबले में जीत भी उसे अगले दौर में नहीं पहुंचा पायेगी। क्रोएशिया का सामना बेल्जियम से होगा। कनाडा इससे पहले 1986 में विश्व कप में पहुंची थी और तब भी ग्रुप चरण में ही बाहर हो गयी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
EXPLAINED: क्या टीम के लिए कप्तानी छोड़ देना ही रोहित शर्मा की होगी सबसे बड़ी कुर्बानी?
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का शुभारंभ
EXPLAINED: WTC प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर कैसे फिनिश सकती है भारतीय टीम? जानें समीकरण
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited