Asia Cup में पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

एशिया कप 2023 के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के 17 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी। टीम अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। टीम इंडिया इस मुकाबले में अपना परफेक्ट प्लेइंग इलेवन उतरना चाहेगी, जिससे वर्ल्ड कप में होने वाले मैच के लिए खुद को अच्छे से परख लिया जाए।

TEAM INDIA PLAYING XI AGAINST PAKISTAN IN ASIA CUP

टीम इंडिया (साभार-BCCI)

मुख्य बातें
  • एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान
  • पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
  • 2 सितंबर को भारत खेलेगा पहला मुकाबला

एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया के 17 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी गई है। इस स्क्वॉड में जहां केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी हुई है तो वहीं तिलक वर्मा जैसे युवा चेहरों पर भी टीम मैनेजमेंट ने भरोसा जताया है। इस स्क्वॉड में 4 तेज गेंदबाज जबकि तीन स्पिन गेंदबाजों को जगह मिली है।

टीम इंडिया के एशिया कप का आगाज

30 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप 2023 में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को करेगी। टीम अपने पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगी। टीम के लिए वर्ल्ड कप से पहले यह मुकाबला बेहद खास होने वाला है और इसको लेकर टीम कोई कसर नहीं छोड़ेगी। यही कारण है कि टीम इंडिया इस मुकाबले में अपना परफेक्ट प्लेइंग इलेवन उतारेगी। टॉप थ्री के लिए तो रोहित गिल और विराट कोहली की जगह लगभग फिक्स है, लेकिन मीडिल ऑर्डर में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में टीम इंडिया अपने परफेक्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी। रोहित शर्मा ने पहले ही साफ कर दिया है कि टॉप थ्री में कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। मतलब रोहित के साथ शुभमन गिल पारी की शुरुआत करेंगे और 3 नंबर पर विराट कोहली उतरेंगी।

जिस नंबर 4 को लेकर इतनी चर्चा है वहां अगर श्रेयस अय्यर पूरी तरह से फिट होंगे तो उन्हें जगह मिलना तय है। 5 नंबर पर केएल राहुल होंगे, जबिक छठे और सातवें नंबर पर क्रमश: हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा होंगे। स्पिन गेंदबाजी में अक्षर पटेल होंगे जबकि तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी का खेलना तय माना जा रहा है।

पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited