T20 World Cup: सेमीफाइनल में एंट्री में के बाद जोस बटलर ने पढ़े बेन स्टोक्स की तारीफ में कसीदे
जोस बटलर ने श्रीलंका के खिलाफ करीबी मुकाबले में इंग्लैंड को जीत की दहलीज पार कराने वाले बेन स्टोक्स की जमकर तारीफ की है। इंग्लैंड की जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया का टी20 विश्व कप में सफर खत्म हो गया।
बेन स्टोक्स और क्रिस सिल्वरवुड( साभार AP)
सिडनी: इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को बेन स्टोक्स के फॉर्म में लौटने की खुशी है और उन्होंने कहा कि अपनी अपार प्रतिभा के दम पर वह टीम में अनेक भूमिकायें निभा सकते हैं। टूर्नामेंट में अभी तक अपनी चमक नहीं बिखेर सके स्टोक्स ने श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को अहम मुकाबले में टीम को संकट से निकालकर चार विकेट से जीत दिलाई। इसके साथ ही इंग्लैंड ने टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
कई तरह की भूमिकाएं निभा सकते हैं स्टोक्सबटलर ने मैच के बाद कहा, 'वह इस तरह के हालात में खेलने के लिये ही बना है। मैं उसके लिये खुश हूं। वह क्रीज पर होता है तो हमें तसल्ली रहती है। वह कई तरह की भूमिकायें निभा सकता है। वह तीनों विधाओं में असरदार खिलाड़ी हैं। टूर्नामेंट के इस चरण से आगे उसे लगातार अच्छा खेलते देखेंगे।'
संबंधित खबरें
मुश्किल परिस्थियों में खेलना जानते हैं कुरेनबटलर ने सैम कुरेन की तारीफ करते हुए कहा, 'सैम के प्रदर्शन में लगातार निखार आ रहा है। वह टीम का अहम सदस्य है और कठिन पलों में अच्छा खेलना जानता है।'
चोटिल खिलाड़ियों की वजह से बिगड़ा संतुलनश्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका का मानना है कि कई प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने से उनकी टीम का संतुलन बिगड़ा। उन्होंने कहा, 'हमने टुकड़ों में अच्छी क्रिकेट खेली लेकिन कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने से फर्क पड़ा वरना हम अच्छा प्रदर्शन करते।' उन्होंने हालांकि कहा कि टीम को कई पहलुओं में अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा। उन्होंने कहा, 'टूर्नामेंट में कैचिंग एक समस्या रही है। हमें इसमें सुधार करना होगा।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
EXPLAINED: WTC प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर कैसे फिनिश सकती है भारतीय टीम? जानें समीकरण
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited