SL vs AFG: श्रीलंका ने एकमात्र टेस्ट में अफगानिस्तान को 10 विकेट से हराया
SL vs AFG: श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेले गए एकमात्र टेस्ट मुकाबले में श्रीलंका ने 10 विकेट से जीत दर्ज कर ली। जीत के हीरो रहे एंजेलो मैथ्यूज जिन्होंने 141 रन की पारी खेली। उनका साथ दिया दिनेश चांदीमल जिन्होंने 107 रन बनाए।
श्रीलंका और अफगानिस्तान (साभार-X)
बाएं हाथ के स्पिनर प्रबाथ जयसूर्या (67 रन पर तीन विकेट और 107 रन पर पांच विकेट) ने मैच में आठ विकेट चटकाए जिससे श्रीलंका ने सोमवार को अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन 10 विकेट से जीत दर्ज की। पहली पारी में 198 रन बनाने वाला अफगानिस्तान दूसरी पारी में 296 रन पर सिमट गया जिससे श्रीलंका को 56 रन का लक्ष्य मिला जो उसने दिमुथ करूणारत्ने (नाबाद 32) और निशान मदुशंका (नाबाद 22) की पारियों की बदौलत बिना विकेट खोए आठवें ओवर में ही हासिल कर लिया।
एंजेलो मैथ्यूज (141) और दिनेश चांदीमल (107) के शतक से श्रीलंका ने पहली पारी में 439 रन बनाकर 241 रन की बढ़त हासिल की थी।
अफगानिस्तान ने दिन की शुरुआत एक विकेट पर 199 रन के साथ मजबूत स्थिति से की थी लेकिन टीम ने लंच तक 252 रन तक सात विकेट गंवा दिए।
अपना पहला टेस्ट शतक जड़ने वाले इब्राहिम जादरान 114 रन बनाकर आउट हुए। दिन की शुरुआत में अफगानिस्तान की टीम श्रीलंका के पहली पारी के स्कोर से 42 रन पीछे थी।
रहमत शाह (54) आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे जिन्हें कासुन रजिता (59 रन पर दो विकेट) ने विकेटकीपर सदीरा समरविक्रम के हाथों कैच कराया। इससे इब्राहिम के साथ उनकी 108 रन की साझेदारी का अंत हुआ। जयसूर्या (107 रन पर पांच विकेट) ने इसके बाद इब्राहिम को बोल्ड करके अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 237 रन किया। मध्य और निचले क्रम में नासिर जमाल (नाबाद 41) के अलावा अफगानिस्तान का कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। दूसरी पारी में अफगानिस्तान के छह बल्लेबाज दोहरे अंक में भी पहुंचने में विफल रहे। वर्ष 2018 में अफगानिस्तान को टेस्ट टीम का दर्जा मिलने के बाद दोनों देशों के बीच यह पहला टेस्ट था
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
PAK vs SA 1st ODI LIVE Streaming: पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक और रोमांचक मुकाबला, मैच से जुड़ी हर जानकारी यहां देखें
लाइव क्रिकेट स्कोर, IND VS AUS 3rd Test Day 2: तीसरे और आखिरी सेशन का खेल शुरू, चाय तक AUS का स्कोर-234/3
IND-W vs WI-W 1st T20 LIVE Streaming: जानिए कब और कहां खेला जाएगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मुकाबला
महिला जूनियर एशिया कप हॉकी: जापान को हराकर फाइनल में पहुंचा भारत, फाइनल में चीन से होगी खिताबी भिड़ंत
IND vs AUS 3rd Test Day 2 Weather Report: क्या दूसरे दिन भी बारिश बनेगी विलेन? जानिए रविवार को कैसा रहेगा ब्रिस्बेन के मौसम का हाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited