IND vs ENG: इन दो मुंबईकर को सचिन ने बताया, इंग्लैड के लिए 'डबल ट्रबल'
IND vs ENG: जिसकी पूरी दुनिया दीवानी है वो आज राजकोट के दो युवा खिलाड़ियों के फैन हो गए। द ग्रेट सचिन तेंदुलकर ने यशस्वी और सरफराज की जमकर तारीफ की है और उनके बारे में जो लिखा है वो सबको पढ़ना चाहिए।
भारतीय टीम (साभार-BCCI)
राजकोट में टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत हासिल कर इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। राजकोट में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन 33 रन के स्कोर पर 3 विकेट खोने के बाद ऐसा लगने लगा कि कहीं पिच को पढ़ने में रोहित और राहुल चूक तो नहीं गए। किसने सोचा था कि कई खिलाड़ियों के इंजरी के कारण प्लेइंग इलेवन को जूझ रही अनुभवहीन टीम इंडिया चार दिन में ऐतिहासिक जीत हासिल करने में कामयाब रहेगी। वो भी तब जब आपके प्लेइंग इलेवन में दो डेब्यूटांट मौजूद हो, लेकिन कहते हैं न जब हौसला बुलंद हो तो बाधा पार करने में ज्यादा दिक्कत नहीं आती।
टीम इंडिया का ऑलराउंड प्रदर्शन
बड़े चेहरों की अनुपस्थिति में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाजों ने मोर्चा संभाला। शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और डेब्यूटांट सरफराज खान और ध्रुव जुरैल सभी ने अपने-अपने तरीके से जी जान झौंक दिया। यशस्वी का दोहरा शतक (214 रन, 236 गेंद), सरफराज की दोनों पारियों में अर्धशतक (पहली पारी में 62 और दूसरी पारी में नाबाद 68 रन) ने कमाल की बैटिंग की। मुश्किल परिस्थिति में ध्रुव जुरैल के 46 रन भी मौके पर आए।
गेंदबाजी की बात करें तो पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन की अनुपस्थिति में मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट लेकर मोर्चा संभाला तो दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट लेकर इंग्लैंड की कमर ही तोड़ दी।
दूसरी पारी में दो मुंबईकर का जादू
दूसरी पारी में दो मुंबइया की बल्लेबाजी तो देखने लायक थी। रणजी में मुंबई की ओर से खेलने वाले यशस्वी और सरफराज की जोड़ी ने इंग्लैंड के एक से एक अनुभवी गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 5वें विकेट के लिए 172 रन जोड़कर इंग्लैंड के सारे मंसूबों पर पानी फेर दिया। दोनों की इस साझेदारी के कारण टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 430 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने 557 रन का असंभव लक्ष्य रखा। नतीजा इंग्लैंड की दूसरी पारी इस बड़े स्कोर का दबाव नहीं झेल पाई और 122 रन पर ढेर हो गई।
सचिन भी हुए इन दो मुंबईकर के मुरीद
इन दो युवा खिलाड़ियों की पारी पर द ग्रेट सचिन तेंदुलकर भी खुद को नहीं रोक पाए। उन्होंने एक्स पर इन दो बल्लेबाजों की तस्वीर शेयर कर लिखा 'डबल हंड्रेड और डबल फिफ्टी, इन दो बल्लेबाजों ने तो इंग्लैंड की मुश्किल को दोगुना कर दिया। मैं उन लोगों को लाइव खेलता नहीं देख पाया, लेकिन उनकी पारी के बारे में सुनना सुखद रहा। ऐसे ही प्रदर्शन करते रहो।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited