अश्विन ने लगाई ट्रोलर्स की क्लास, बताया क्यों रोहित और विराट को दिया गया आराम

टेस्ट में भारत के नंबर वन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने टीम मैनजमेंट के फैसले का समर्थन किया है, जिसके तहत रोहित शर्मा और विराट कोहली को दूसरे और तीसरे वनडे मैच में आराम दिया गया था। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से ट्रोलर्स को जवाब भी दिया है जो इस पर सवाल उठा रहे थे।

ravichandran ashwin

रविचंद्रन अश्विन (साभार-BCCI)

मुख्य बातें
  1. रविचंद्रन अश्विन ने किया रोहित और राहुल का समर्थन
  2. टीम मैनेजमेंट के फैसले का किया बचाव
  3. वनडे सीरीज में रोहित और विराट को आराम देने पर उठे थे सवाल

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज 2-1 से जीत तो ली, लेकिन रोहित और विराट के न खेलने पर कई तरह के सवाल भी खड़े कर दिए। रोहित और विराट दूसरे और तीसरे वनडे मैच में नहीं खेले थे। पहले मैच में रोहित 7वें नंबर पर उतरे थे, जबकि विराट ने तो बल्लेबाजी भी नहीं की थी।

ऐसे में सोशल मीडिया पर इस चीज को लेकर कप्तान रोहित और द्रविड़ की रणनीति पर कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे थे, लेकिन अब उन सवालों का जवाब टेस्ट में भारत के नंबर वन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने दी है।

अश्विन ने किया कोच और कप्तान का बचाव

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से रोहित और राहुल द्रविड़ का बचाव करते हुए कहा 'मुझे नहीं पता विराट और रोहित के न खेलने पर इतना हंगामा क्यों हो रहा है? कुछ लोग तो ये भी कह रहे हैं कि हम उस टीम से कैसे हार सकते हैं जो वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई भी नहीं कर पाए।'

अश्विन ने कहा 'टीम मैनेजमेंट इसलिए ऐसा कर रही है क्योंकि वह हालिया टी20 वर्ल्ड कप से सबक लेना चाहती है। टी20 वर्ल्ड कप में बुमराह और जडेजा के न होने से टीम इंडिया का खासा नुकसान हुआ था। यही कारण है कि वर्ल्ड कप से पहले टीम मैनेजमेंट हर तरह के विकल्प आजमा लेना चाहती है।

अश्विन ने कहा 'जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। टीम में इंजर्ड खिलाड़ियों की समस्या है। भगवान के लिए कोच राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा को दोष देना छोड़ दें। आपको बता दें कि आयरलैंड दौरे पर जसप्रीत बुमराह तो एक्शन में होंगे, लेकिन केएल राहुल. श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को लेकर अभी भी असमजंस की स्थिति बनी हुई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN स्पोर्ट्स डेस्क author

    खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited