ICC World Cup 2023: शोएब अख्तर ने बताया भारतीय टीम विश्व कप के दौरान क्यों होगी दबाव में?
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बताया है कि आगामी विश्व कप के दौरान भारतीय टीम अपने घर पर क्यों होगी दबाव में? उन्होंने बताया है कि पाकिस्तानी टीम का भी इस दौरान कैसा हाल रहेगा।
भारतीय क्रिकेट टीम और शोएब अख्तर
नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि अपनी मेजबानी में खेलने और मीडिया की सुर्खियों में होने के कारण आगामी विश्व कप में भारतीय टीम काफी दबाव में होगी। शोएब ने कहा कि दुनिया की नंबर एक वनडे टीम पाकिस्तान के लिये यह खिताब जीतने का सुनहरा मौका है जिससे गंभीर आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे देशवासियों को खुश होने का एक मौका मिलेगा।
घरेलू दर्शकों के सामने खेलने का होगा दबाव
भारत ने 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद कोई आईसीसी खिताब नहीं जीता है। शोएब ने स्टार स्पोटर्स द्वारा आयोजित वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा,'पाकिस्तान भारत में एकदम अकेला होगा। उस पर कोई दबाव नहीं होगा। अपनी मेजबानी में अपने दर्शकों के सामने खेलने का दबाव भारत पर होगा। हम बेहतर खेलेंगे।'
भारत पाक मुकाबले को महाभारत बना देगा मीडिया
उन्होंने कहा,'सारे स्टेडियम भरे होंगे और दो अरब से ज्यादा लोग इसे टीवी या सोशल मीडिया पर देखेंगे। भारतीय मीडिया भी पाकिस्तान पर काफी दबाव डालेगा। वे इसे महाभारत की तरह बना देंगे। वे पहले ही भारत को विजयी घोषित कर चुके हैं। मैच से पहले इस तरह का गैर जरूरी दबाव होगा। इसकी वजह से भारतीय टीम पर काफी दबाव बनेगा।'
भारतीय टीम संयोजन में नहीं है ठहराव
भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में होना है। इससे पहले दोनों टीमें रविवार को एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में खेलेंगी और 17 सितंबर को फाइनल में भी टकरा सकती हैं। शोएब ने कहा कि विश्व कप से एक महीना पहले भारतीय टीम संयोजन में अभी भी ठहराव नहीं दिख रहा है। उन्होंने कहा,'पिछले दो साल में भारत अपनी एकादश नहीं चुन सका। यह बहुत अजीब है। आपका चौथे नंबर का बल्लेबाज तय नहीं है। विराट किस नंबर पर खेलेगा तीसरे,चौथे या पांचवें। ईशान किशन कहीं भी खेल सकता है।'
चहल का चयन नहीं होना समझ से है परे
उन्होंने भी युजवेंद्र चहल को टीम में नहीं लिये जाने पर हैरानी जताई। उन्होंने कहा,'चहल को नहीं चुनना मेरी समझ से परे है। भारतीय टीम 150-200 पर आउट होने पर बल्लेबाज बढ़ाती है लेकिन गेंदबाज नहीं। आठवें नंबर तक बल्लेबाजी रखने का क्या मतलब है। शीर्ष पांच कुछ नहीं कर पायेंगे तो सातवें आठवें नंबर के बल्लेबाज क्या कर लेंगे। भारत को एक गेंदबाज की कमी खलेगी।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited