भारत के खिलाफ तीसरा टी20 नहीं खेलेंगे केन विलियमसन, रिकॉर्ड बनाने वाला खिलाड़ी संभालेगा कमान

Kane Williamson will not play 3rd T20I: न्‍यूजीलैंड के नियमित कप्‍तान केन विलियमसन मेडिकल चेक-अप के कारण भारत के खिलाफ तीसरे व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में नहीं खेलेंगे। भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। जानिए केन विलियमसन की जगह कौन सा खिलाड़ी न्‍यूजीलैंड की कप्‍तानी करेगा।

kane

केन विलियमसन तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में नहीं खेलेंगे

मुख्य बातें
  • भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच नेपियर में खेला जाएगा
  • केन विलियमसन मेडिकल एपॉइंटमेंट के कारण तीसरे टी20 में हिस्‍सा नहीं लेंगे
  • टिम साउथी तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में न्‍यूजीलैंड की कमान संभालेंगे

नेपियर: न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) के नियमित कप्‍तान केन विलियमसन (Kane Williamson) भारत (India Cricket team) के खिलाफ मंगलवार को होने वाले तीसरे व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में शिरकत नहीं करेंगे। विलियमसन का मेडिकल एपॉइंटमेंट है, जिसके चलते वह तीसरे टी20 से बाहर हो गए हैं। मार्क चैपमैन को विलियमसन की जगह स्‍क्‍वाड में जगह मिली है। भारत के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में हैट्रिक लेकर रिकॉर्ड बनाने वाले अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउथी (Tim Southee) तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में न्‍यूजीलैंड की कमान संभालेंगे।

विलियमसन बुधवार को वनडे टीम से जुड़ेंगे और शुक्रवार को ऑकलैंड में पहले वनडे में खेलेंगे। न्‍यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्‍टेड ने कहा कि मेडिकल एपॉइंटमेंट का विलियमसन की कोहनी की चोट से कोई लेना-देना नहीं है। न्‍यूजीलैंड क्रिकेट द्वारा जारी बयान में स्‍टेड ने कहा, 'केन विलियमसन कुछ समय से एपॉइंटमेंट की कोशिश में थे, लेकिन दुर्भाग्‍यवश यह हमारे कार्यक्रम में फिट नहीं हो पा रहा था। हमारे खिलाड़‍ियों और स्‍टाफ का स्‍वास्‍थ्‍य और कल्‍याण प्राथमिकता है और हम ऑकलैंड में विलियमसन से मिलेंगे।'

भारतीय टीम इस समय तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त पर है। विलियमसन ने दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 52 गेंदों में 61 रन की पारी खेली थी। हालांकि, इस मुकाबले में न्‍यूजीलैंड को 65 रन की शिकस्‍त मिली थी। स्‍टेड ने कहा कि चैपमैन टीम में लौटने को लेकर उत्‍साहित हैं। उन्‍होंने कहा, 'मार्क चैपमैन क्‍वालीटी खिलाड़ी हैं, जो बल्‍लेबाजी क्रम में जान भरते हैं।' हांगकांग में जन्‍में क्रिकेटर ने न्‍यूजीलैंड के लिए सात वनडे और 40 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

बता दें कि भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच तीसरा व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच नेपियर में खेला जाएगा। इस सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। इसके बाद हार्दिक पांड्या के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में गजब का प्रदर्शन करते हुए 65 रन से जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। भारतीय टीम की कोशिश तीसरा व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने की होगी। वहीं न्‍यूजीलैंड की टीम सीरीज बराबर करना चाहेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक निगम author

अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited