भारत-ऑस्ट्रेलिया 1st ODI मैच कब है, लाइव स्ट्रीमिंग, प्लेयर्स लिस्ट व अन्य जानकारी, जानें यहां

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज 22 सितंबर को मोहाली में होने जा रहा है। जानिए इस मैच से जुड़ी सभी जरुरी बातें।

IND vs AUS ODI Series Live Streaming

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज लाइव स्ट्रीमिंग (साभार ANI)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज 22 सितंबर, 2023 को मोहाली के आईएस बिंद्रा पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर होने जा रहा है। यह सीरीज विश्व कप 2023 से पहले दोनों ही टीमों की आखिरी सीरीज है। ऐसे में पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों और पंडितों की नजरें इस सीरीज पर टिकी होंगी। हालांकि ये दोनों के पास युवा खिलाड़ियों को आजमाने का भी आखिरी मौका है। भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 में खिताबी जीत के बाद शुरुआती दो मैचों के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है और युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है जिससे कि विश्व कप के दौरान चोट से निपटने का इंतजाम रहे और खिलाड़ियों को बगैर मैच प्रैक्टिस के विश्व कप जैसी बडी स्पर्धा में ना उतरना पड़े।

कब, कहां और कैसे देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज?(When, Where and How to Watch IND vs AUS Live TV Telecast and Streaming)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 से 27 सितंबर तक खेली जाने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज का टीवी पर लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स18 पर होगा। इस सीरीज को आप स्पोर्ट्स18 1 एसडी और स्पोर्ट्स 18 1एचडी चैनलों पर देख सकते हैं। हिंदी में मैच का प्रसारण कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट(हिंदी) पर होगा। नेटवर्क 18 के क्षेत्रीय भाषाओं के चैनलों कलर्स तमिल(तमिल), कलर्स बंग्ला(बंगाली), कलर्स कन्नड(कन्नड) पर भी आप मैच का लुत्फ अपनी पसंद की भाषा में उठा सकते हैं।

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज कार्यक्रम और समय (IND vs AUS: Match schedule, date and timings)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज के मैच 22 सितंबर को मोहाली, 25 सितंबर को इंदौर और 27 सितंबर को राजकोट में खेले जाएंगे। मैच दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस मैच से आधा घंटा पहले यानी दोपहर 1:00 बजे होगा।

मोहाली की पिच और मौसम का हाल(Mohali, Pitch and Weather on 22nd Sep, 2023)

पीसीए की पिच को भारत की तेज पिचों में गिना जाता है। यहां की पिच पर थोड़ी घास रहती है और तेज गेंदबाजों को शुरुआत में उछाल भी मिलता है। शुरुआती ओवरों में गेंदबाज नमी और उछाल का फायदा उठाते हैं। लेकिन जैसे जैसे मैच आगे बढ़ता है पिच बल्लेबाजी के लिए आसान होती जाती है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम इस मैदान पर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है। ऐसी ही पिच एक बार फिर मोहाली में भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले के लिए मिलने वाली है। मोहाली का मौसम ऐसे तो इन दिनों साफ है दोपहर में धूप खिल रही है और तापमान 30 से 33 डिग्री के आसपास है। 22 सितंबर को बारिश की 9 प्रतिशत संभावना है। तापमान 22 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। ऐसे में मैच में किसी तरह की बाधा आने की संभावना नहीं है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारतीय क्रिकेट टीम (पहले दो वनडे के लिए): केएल राहुल(कप्तान), रवींद्र जडेजा(उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited