भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला वनडे मैच लाइव स्ट्रीमिंग और प्रसारण, जानें कहां दखें

भारत के वेस्टइंडीज दौरे 2023 में दो टेस्ट मैचों की सीरीज टीम इंडिया ने 1-0 से अपने नाम कर ली है। अब दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। आइए जानते हैं पहले वनडे मैच से जुड़ी सभी अहम जानकारियां।

All you need to know about IND vs WI 1st ODI

भारत बनाम वेस्टइंडीज (AP File)

मुख्य बातें
  • भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज 2023
  • टेस्ट के बाद अब वनडे की है बारी
  • पहले वनडे मैच के लिए तैयार दोनों टीमें

भारतीय क्रिकेट टीम और मेजबान वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच सफेद जर्सी (टेस्ट सीरीज) का खेल समाप्त हो चुका है, जिसमें टीम इंडिया ने 1-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। अब बारी है 50 ओवर प्रारूप यानी वनडे अंतरराष्ट्रीय सीरीज की। दोनों देशों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कब, कहां खेला जाएगा, कैसी हैं दोनों टीमें, आप कब और कहां देख सकते हैं ये मुकाबले, सारी जानकारी एक ही जगह पर यहां मिलेगी आपको।

IND vs WI 1st ODI Live Streaming: Watch Here

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा, इस मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप कहां देख सकते हैं, भारतीय समय के मुताबिक इस मैच का टेलीकास्ट कब होगा, सबसे पहले इन सभी जानकारियों को आपके सामने रखते हैं।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच कब खेला जाएगा? (India vs West Indies 1st ODI Match Date)भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच 27 जुलाई (गुरुवार) को खेला जाएगा।

भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच किस मैदान पर आयोजित होगा? (IND vs WI 1st ODI Match Venue)टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच 50 ओवर प्रारूप की सीरीज का ये पहला वनडे मैच बारबडोस में खेला जाएगा।

भारतीय समय के मुताबिक किस समय शुरू होगा इंडिया-वेस्टइंडीज पहला वनडे मैच? (IND vs WI 1st ODI IST Match Timing)मेजबान वेस्टइंडीज और मेहमान टीम इंडिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक शाम 7 बजे से शुरू होगा, जबकि इसका टॉस आधा घंटा पहले यानी शाम 6.30 बजे हो जाएगा।

भारत-वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज के मुकाबले टीवी पर लाइव कहां देख सकेंगे? (India vs West Indies 1st ODI Live Telecast On Tv)भारत-वेस्टइंडीज पहला वनडे मैच टीवी पर डीडी फ्री डिश के डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले वनडे मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें? (IND vs WI 1st ODI Match Online Live Streaming)भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज के बीच इस पहले वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप बिना किसी सब्सक्रिप्शन के मुफ्त में जियो सिनेमा ऐप पर देख सकते हैं।

भारत-वेस्टइंडीज पहले वनडे की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल (IND vs WI Pitch Report)भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच बारबाडोस के ब्रिजटाउन में खेला जाना है। यहां पिच बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद साबित होती आई है। साथ ही तेज गेंदबाजों ने भी यहां पर अपना प्रभाव छोड़ा है। स्पिनर्स के लिए यहां ज्यादा कुछ खास देखने को नहीं मिला है। वहीं, अगर मौसम की बात करें तो पहले वनडे में बारिश थोड़ा प्रभाव डाल सकती है, हालांकि मैच पूरी तरह रद्द होने की उम्मीद नहीं है।

भारत और वेस्टइंडीज की टीमें (INDIA vs WEST INDIES ODI SQUADS)भारतीय वनडे टीमः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, जयदेव उनादकट, शार्दुल ठाकुर, मुकेश कुमार और युजवेंद्र चहल।

वेस्टइंडीज वनडे टीमः शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, एलिक अथानाज़, काइल मेयर्स, यानिक कारिया, केसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिम्रोन हेटमायर, अल्ज़ारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोटी, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर, ओशेन थॉमस और जेडन सील्स।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited