IND vs IRE 1st T20 Pitch Report, Weather: भारत-आयरलैंड पहले टी20 मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का पूरा हाल, यहां जानिए

IND vs IRE 1st T20 Pitch Report The Village Malahide and Dublin Weather Forecast Today Match: आज (18 August 2023) से भारत का आयरलैंड दौरा शुरू होगा। इस दौरे पर भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने जा रही है जिसका पहला मुकाबला आज होगा। आइए जानते हैं कि पहले टी20 की पिच रिपोर्ट कैसी है और कैसा है डबलिन के मौसम का हाल।

IND vs IRE 1st T20 Pitch Report Today Match

भारत बनाम आयरलैंड पहले टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • भारत बनाम आयरलैंड पहला टी20 मैच आज
  • डबलिन के मैदान पर खेला जाएगा मुकाबला
  • तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच

IND vs IRE (India vs Ireland) 1st T20 Pitch Report, Malahide Dublin Weather Forecast Today: भारतीय क्रिकेट टीम और मेजबान आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच आज से तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का आगाज होगा। भारत ने अपने अधिकतर युवा खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए मैदान पर उतारने का फैसला लिया है। कई खिलाड़ी आईपीएल 2023 के स्टार्स भी रहे हैं जिनको इस सीरीज में मौका मिलता देखा जा सकता है। इस पहले टी20 मुकाबले में सबकी निगाहें जिस एक खिलाड़ी पर टिकी होंगी, वो हैं जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जो लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं और साथ ही वो पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जो टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में कप्तानी करने जा रहा है।

IND vs IRE Head To Head: आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का है अनोखा रिकॉर्ड, जानिए दोनों टीमें कितनी बार हुई हैं आमने-सामने

भारत और आयरलैंड के टी20 इतिहास की बात करें ये दोनों टीमें अब तक पांच बार इस फॉर्मेट में आमने-सामने आई हैं। इन 5 मैचों में सभी मुकाबलों में भारतीय क्रिकेट टीम को ही जीत मिली है। दोनों के बीच पहला मैच 2009 में नॉटिंघम में खेला गया था जिसमें भारत 8 विकेट से जीता। उसके बाद सभी बाकी बचे 4 मैच आयरलैंड के घरेलू मैदान (डबलिन) में खेले गए।

IND vs IRE मैच लाइव अपडेट्स के लिए क्लिक करें

दूसरा मैच 2018 में में हुआ जिसमें भारत 76 रन से जीता। तीसरा मैच 2018 में हुआ जिसमें भारत 143 रन से जीता। इसके बाद 2022 में चौथा टी20 भारत ने 7 विकेट से जीता और उसी सीरीज में खेला गया एक अन्य मुकाबला दोनों टीमों के बीच पांचवां व अंतिम टी20 रहा जिसमें भारत 4 रन से जीता था। अब भारत आज से होने वाली सीरीज के तीनों टी20 जीतकर इस रिकॉर्ड को 8-0 करना चाहेगा। अब आपको बताते हैं पहले टी20 की पिच रिपोर्ट और मौसम की स्थिति।

भारत-आयरलैंड पहले टी20 मैच की पिच रिपोर्ट कैसी होगी? (IND vs IRE 1st T20 Pitch Report)

इस सीरीज के तीनों टी20 मैच डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने हैं। इस मैदान पर अब तक कुल 16 टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इसमें ताज्जुब की बात है कि मेजबान आयरलैंड की टीम ने यहां 10 टी20 ही खेले हैं और उनमें भी सिर्फ दो मैचों में उन्हें जीत मिली है। यहां आखिरी बार कोई टी20 सीरीज भारत और आयरलैंड के बीच ही जून 2022 में खेली गई थी। उस सीरीज में खेले गए दो टी20 मैचों के आधार पर बात करें तो इस पिच पर रनों की बारिश होने की पूरी गुंजाइश है। हालांकि उस दौरान पहले टी20 में बारिश की वजह से मैच काफी कम स्कोर वाला रहा था, लेकिन दूसरे मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट खोकर 225 रन बना डाले थे। हैरानी इस बात की रही कि पिच पर कोई फर्क नहीं पड़ा और जब आयरलैंड जवाब देने उतरी तो उन्होंने भी 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 221 रन बना लिए थे। वे बस 4 रन से चूक गए थे। गेंदबाजों में यहां पर तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स को बराबर की संभावनाएं नजर आएंगी, लेकिन असल हीरो बल्लेबाज बन सकते हैं।

IND vs IRE 1st T20 Live Score Streaming: भारत बनाम आयरलैंड टी20 मैच का सीधा लाइव प्रसारण, ऐसे देखें आज के मैच का लाइव टेलीकास्ट

आज कैसा होगा डबलिन का मौसम? (Dublin Weather Forecast Today)

भारत और आयरलैंड के बीच पहला टी20 डबलिन में खेला जाना है तो यहां के मौसम की बात भी कर लेते हैं। जैसा कि आपको बताया कि पिछली बार जब यहां सीरीज खेली गई थी तब उसका पहला मैच बारिश से प्रभावित रहा था। अब आज की ताजा स्थिति ये है कि गुरुवार को यहां बारिश हुई है और फैंस के लिए बुरी खबर यही है कि आज भी यहां भारी बारिश का अनुमान है। हालांकि यहां मौसम करवट लेते समय नहीं लगता। इसके साथ ही यहां उमस इतनी रहने वाली है कि हर गेंदबाज और फील्डर पसीने-पसीने होकर परेशान होने वाला है। तापमान की बात करें तो मौसम ठंडा रहने वाला है, आज यहां अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेंटीग्रेड तक रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने का अनुमान है। ये मैच भारतीय समय के मुताबिक शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। आयरलैंड समय के मुताबिक में ये मैच दोपहर में शुरू होगा।

भारत और आयरलैंड की टी20 टीमें

टीम इंडिया: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रूतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, शाहबाज अहमद और रवि बिश्नोई।

आयरलैंड क्रिकेट टीम: एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), हैरी टेक्टर, लोरकान टकर, जॉर्ज डॉकरेल, फियोन हैंड, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, बेन व्हाइट, क्रेग यंग, थियो वान वोरकोम, रॉस एडेयर, मार्क एडेयर, कुर्टिस कैंफर और जेरेथ डेलानी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited