T20 World Cup: जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने तोड़ा भारत की विश्व विजय का सपना, फाइनल में पहुंचा इंग्लैंड
इंग्लैंड ने भारत को दूसरे सेमीफाइनल में 10 विकेट से पटखनी देकर 15 साल बाद दोबारा विश्व विजय का सपना तोड़ दिया। इंग्लैंज की फाइनल में अब पाकिस्तान के साथ भिड़ंत होगी।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम( साभार AP)
एडिलेड: इंग्लैंड ने एलेक्स हेल्स और जोस बटलर की अतिशी पारियों के बल पर टीम इंडिया को एडिलेड में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में 10 विकेट से करारी मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। जहां उसकी पाकिस्तान के साथ 13 नवंबर को मेलबर्न में खिताबी भिड़ंत होगी। जीत के लिए मिले 169 रन के स्कोर को इंग्लैंड ने 16 ओवर में 10 विकेट रहते हासिल कर लिया। बटलर ने शमी की गेंद पर इंग्लैंड के लिए विजयी छक्का जड़ा। बटलर 49 गेंद में 80 और एलेक्स हेल्स 47 गेंद में 86 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 170 रन की साझेदारी की। एलेक्स हेल्स को उनकी आतिशी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
168 रन का स्कोर खड़ा कर सकी टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने धीमी शुरुआत के बाद 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन का स्कोर खड़ा किया। हार्दिक पांड्या का भारत को 75 रन पर 3 विकेट से 168/6 के स्कोर तक पहुंचाने में सबसे अहम योगदान रहा। वहीं विराट कोहली ने अपने फॉर्म को जारी रखते हुए 40 गेंद में 50 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर रन बनाने का मौका नहीं दिया। इस वजह से बैटिंग के लिए मुफीद पिच पर टीम इंडिया बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी।
संबंधित खबरें
16 ओवर में इंग्लैंड ने हासिल कर लिया लक्ष्यजीत के लिए 169 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की सलामी जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए। 4.5 ओवर में इंग्लैंड ने अपने 50 रन पूरे कर लिए। पॉवरप्ले में इंग्लैंड ने बगैर किसी नुकसान के 63 रन बना लिए थे। इसके बाद दोनों सलामी बल्लेबाजों ने इस रन गति को आखिर तक बनाए रखा और दबदबे के साथ एकतरफा अंदाज में 16 ओवर में मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारत का कोई भी गेंदबाज अपनी छाप नहीं छोड़ सका।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
Vijay Kumar Retirement: ओलंपिक मेडलिस्ट विजय कुमार ने बताया- कब और कहां कहेंगे शूटिंग को अलविदा
रोहित या राहुल कौन करे गाबा में ओपनिंग? रिकी पॉन्टिंग ने दी टीम इंडिया को सलाह
भारत या ऑस्ट्रेलिया? तीसरे टेस्ट के आगाज से पहले सुनील गावस्कर ने बताया किस टीम के पास है लय
World Chess Championship: डी गुकेश ने रचा इतिहास, बने चेस इतिहास के सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन, पीएम मोदी ने दी बधाई
Under-19 Womens Asia Cup: अंडर-19 महिला एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, वर्ल्ड चैम्पियन खिलाड़ी को मिला मौका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited