IND vs ENG: डेब्यू करने वाले बशीर ने बताया हिटमैन के विकेट को स्पेशल

IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से इस टेस्ट मे स्पिन गेंदबाज शोएब बशीर ने डेब्यू किया। उन्होंने अपने डेब्यू विकेट को बहुत खास बताया है।

England Team

शोएब बशीर (साभार-AP)

तस्वीर साभार : भाषा

इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने वाले 20 वर्षीय शोएब बशीर के लिए भारत दौरे के लिए वीजा मिलने में हुई देरी से हुई थोड़ी सी परेशानी बीती बात हो चुकी है और वह अपने पहले टेस्ट विकेट के रूप में रोहित शर्मा को आउट कर काफी खुश हैं। पाकिस्तानी मूल के बशीर वीजा में देरी के कारण श्रृंखला के शुरूआती मैच के लिए अबुधाबी से हैदराबाद इंग्लैंड टीम के साथ नहीं आ सके। वह हैदराबाद टेस्ट के बीच में टीम से जुड़े।

इस छह फुट चार इंच लंबे ऑफ स्पिनर ने केवल छह प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं लेकिन कप्तान बेन स्टोक्स ने सोशल मीडिया पर उनकी गेंदबाजी के वीडियो क्लिप देखकर उन्हें टीम में चुना। वह भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर रहे जिन्होंने 28 ओवर में 100 रन देकर दो विकेट झटके।

बशीर ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ‘‘यह मेरे लिए बहुत विशेष दिन रहा। पिछले दो तीन वर्षों में मैं जितनी चीजों से गुजरा हूं, उसने इसे और खास बना दिया। रोहित शर्मा के रूप में पहला विकेट लेना शानदार लग रहा है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह बेहतरीन खिलाड़ी है, वह दुनिया में सर्वश्रेष्ठ में से एक है और स्पिन खेलने वाला बेहतरीन खिलाड़ी है। ’’वीजा संबंधित दिक्कत के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘इसमें कोई शक नहीं, मुझे पता था कि मुझे वीजा मिल जायेगा। इसमें थोड़ी परेशानी हुई लेकिन हम यहां खेल रहे हैं और मैंने अपना पदार्पण कर लिया है। बस यही मायने रखता है। मैं जानता था कि यह ठीक हो जायेगा जिसके लिए ईसीबी (इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड) और बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) का शुक्रिया, जिन्होंने इसे जल्दी सुलझाया। ’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited