Kalki Dham Temple: कल्कि धाम कहां हैं? जानें भगवान विष्णु के कल्कि अवतार का जन्म कब और कहां होगा
Kalki Dham Location, Kalki Dham Kaha Hai: आज संभल के ऐचोड़ा कंबोह स्थित कल्कि धाम मंदिर का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिलान्यास करने जा रहे हैं। इस मंदिर का निर्माण श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट द्वारा कराया जा रहा है। जिसके अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम (acharya pramod krishnam) हैं। यहां आप जानेंगे कौन हैं भगवान कल्कि और कब होगा इनका जन्म।
Who Is Kalki Avatar
कब होगा कल्कि अवतार (Kalki Avatar Birth Date)
धर्म ग्रंथों अनुसार श्री कृष्ण के धरती से जाते ही कलयुग का प्रारंभ हो गया था। बता दें पुराणों में कलयुग 4 लाख 32 हजार साल का बताया गया है। अभी कलियुग के 5126 वर्ष बीत चुके हैं। श्रीमद्भागवत पुराण के 12वें स्कंद के 24वें श्लोक के अनुसार जब गुरु, सूर्य और चंद्रमा का एक साथ पुष्य नक्षत्र में प्रवेश होगा तब धरती पर भगवान कल्कि जन्म लेंगे। श्रीहरि के इस दसवें अवतार की जन्म तिथि सावन महीने के शुक्लपक्ष की पंचमी तिथि होगी।
कहां होगा कल्कि अवतार ? (Kalki Avatar Birth Place)
जानकारी अनुसार कल्कि अवतार का जन्म उत्तर प्रदेश के संभल में होगा। इसलिए ही इस जगह पर कल्कि धाम बनाया जा रहा है। अब तक भगवान विष्णु के जितने अवतार हुए उनका मंदिर उनके अवतरित होने के बाद बनाया गया लेकिन कल्कि भगवान विष्णु का एकमात्र ऐसा अवतार है जिसका मंदिर उनके अवतरित होने से पहले ही बनाया जा रहा है।
कैसा होगा कल्कि अवतार का स्वरूप ? (Kalki Avatar Kab Hoga)
'अग्नि पुराण' के सौलहवें अध्याय में कल्कि अवतार का वर्णन तीर-कमान धारण किए हुए एक घुड़सवार के रूप में किया गया है। बताया जाता है कि भगवान विष्णु के कल्कि अवतार देवदत्त नाम के सफेद घोड़े पर बैठ कर आएंगे। जो कलयुग के पापियों का विनाश करेंगे। भगवान का ये अवतार 64 कलाओं से युक्त होगा। कल्कि भगवान शिव जी की तपस्या करेंगे और उनसें चमत्कारी शक्तियों को प्राप्त कर अधर्म का नाश करेंगे।
Disclaimer: यहां दी गई सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। timesnowhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें
Kharmas 2024 Start Date And Time: खरमास क्या होता है, कब से शुरू हो रहा है, इस दौरान क्या नहीं करते हैं?
Shivratri 2025 Date: अगले साल कब मनाया जाएगा शिवरात्रि का त्योहार, यहां जानिए सही तारीख और जलाभिषेक का शुभ मुहूर्त
Dhanu Sankranti Upay 2024: धनु संक्रांति पर करें ये खास उपाय, घर में आएगी बरकत
Dhanu Sankranti 2024 Time: धनु संक्रांति कब है, जानिए इसकी पूजा विधि, मुहूर्त, महत्व और दान सामग्री
Margashirsha Purnima 2024 Lucky Zodiac: मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर इन राशियों की चमकेगी किस्मत, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited