Mangalwar Upay: मंगलवार को करें ये उपाय, मंगल दोष से मिलेगी मुक्ति
Mangalwar Upay: मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा की जाती है। इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से साधक की सारी मनोकामना पूरी होती है। इसके साथ हनुमान जी की पूजा से सारे संकट दूर हो जाते हैं। जिनकी कुंडली में मंगल दोष होता है उनको मंगलवार के दिन पूजा करना चाहिए। आइए जानते हैं मंगलवार के दिन किन उपायों को करना चाहिए।
mangalwar upay
Mangalwar Upay: मंगलवार का दिन हनुमानजी को समर्पित है। इस दिन भगवान श्री राम के परिवार के साथ हनुमान जी की भी विशेष पूजा होती है। मंगलवार को भी एक पोस्ट है। कुंडली में मंगल ग्रह को मजबूत करने के लिए ज्योतिष शास्त्र मंगलवार के दिन भगवान हनुमान की पूजा करने की सलाह देता है। मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से मंगल दोष दूर होता है। धार्मिक मान्यता है कि संकट मोचन की भक्ति से साधक के सभी बुरे कर्म दूर हो जाते हैं। साधक को अपार शक्ति भी प्राप्त होती है। ज्योतिष शास्त्र में मंगलवार के दिन विशेष उपाय करने का नियम है। अगर आप भी अपने जीवन में चल रही समस्याओं से छुटकारा पाना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन ये आसान उपाय अवश्य करें।
मंगलवार का उपाय
दीन दयाल बिरिदु सम्भारी, हरहु नाथ मम संकट भारी। ।
अर्थ- हनुमान जी प्रभु राम के अनन्य भक्त हैं। वह संकटमोचक हैं। पवनपुत्र मङ्गल करते हैं।हनुमान जी की उपासना हर मनोकामना को पूर्ण करती है।जब भी आप संकट में हों श्री रामचरित मानस के इस मंत्र का जप करें । संकटों से घिरे हों,कुछ ऐसा विषाद जो बहुत प्रयास करने के बाद भी समाप्त न हो रहा हो तो हनुमान चालीसा का 108 पाठ करें फिर इस मंत्र का 09 माला जपें।ऐसा करने से वह समस्या पूर्णतया समाप्त हो जाएगी। हनुमान जी के इस मंत्र में इतनी शक्ति है कि यदि आप इस चौपाई को पंचमुखी हनुमान जी के सम्मुख या पीपल के तले जप करें तो कोई संकट टिकेगा ही नहीं,उसका समाप्त होना निश्चित है। आप घर के मंदिर में भी इस मंत्र का जप चाहे जब करें। यदि हमारी पूजा में कोई एक मनोकामना हो वह मांगी जाए तो यह पूर्ण होती है। हनुमान जी अजर व अमर हैं।भक्ति की पराकाष्ठा हैं।भक्ति की प्राप्ति जीवन की अमूल्य निधि है। हनुमान जी का यह मंत्र शिव का भी आशीर्वाद दिलवाएगा। भगवान राम भी इस महामंत्र से प्रसन्न होते हैं।
शक्कर उपाय
मंगलवार को चीटियों को शक्कर दें। गाय को गुड़ खिलाएं।चीटियों को चीनी या मीठा खिलाने से कष्ट कटते हैं। गाय को गुड़ देने से मङ्गल दोष का शमन होता है।
मसूर दाल
मंगलवार को मसूर की दाल व गुड़ का दान करें।
पीपल
किसी शिव मंदिर के परिसर में बेल व पीपल का पेड़ लगाने से पापों का शमन होता है।
जल
किसी मन्दिर में उसके परिसर में नल लगवाना या पीने वाले जल की व्यवस्था करने से अनन्त पुण्य की प्राप्ति होती है।
चरण स्पर्श
बड़े भाई का चरण स्पर्श मंगलवार को अवश्य करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें
Kharmas 2024 Start Date And Time: खरमास क्या होता है, कब से शुरू हो रहा है, इस दौरान क्या नहीं करते हैं?
Shivratri 2025 Date: अगले साल कब मनाया जाएगा शिवरात्रि का त्योहार, यहां जानिए सही तारीख और जलाभिषेक का शुभ मुहूर्त
Dhanu Sankranti Upay 2024: धनु संक्रांति पर करें ये खास उपाय, घर में आएगी बरकत
Dhanu Sankranti 2024 Time: धनु संक्रांति कब है, जानिए इसकी पूजा विधि, मुहूर्त, महत्व और दान सामग्री
Margashirsha Purnima 2024 Lucky Zodiac: मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर इन राशियों की चमकेगी किस्मत, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited